दीपिका पादुकोण और रणवीर सिहं की शादी और रिस्पेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हैं। इसी दौरान दीपिका के वेडिंग आउटफिट को कैसे बनाया गया है, इसका भी वीडियो सामने आया है। जिसे खुद दीपिका के वेडिंग डिजाइनर सब्यसाची ने शेयर की है।
डिजाइनर सब्यसाची ने रणवीर सिंह के शेरवानी बनाने की भी वीडियो शेयर की है। दीपिका और रणवीर के शादी जोड़े को देखने के बाद हर कोई ये जानने को बेताब था कि आखिर दीपिका और रणवीर के ये जोड़े तैयार कैसे हुए?
डिजाइनर सब्यसाची ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दीपिका की सिंधी वेडिंग आउटफिट में वो 'सदा सौभाग्यवती भव:' लिखा दुपट्टा, लहंगे के महीन दबका एम्ब्रॉयडरी और गोटा वर्क के मोतिफ्स, कितनी मेहनत और बारीकियों से लगाया गया है।
वहीं, रणवीर की ब्रोकेड शेरवानी और उन पर लगने वाले बटन जैसी तमाम डिटेलिंग वाली वीडियो भी सब्यसाची ने शेयर की है। दीपिका और रणवीर की ने 14-15 नवंबर को कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी। दीपिका और रणवीर ने शादी के बाद तीन रिसेप्शन दिए थे। जिसमें से पहला रिसेप्शन बेंगलूरु में हुआ था।
मुंबई रिसेप्शन के लिए दीपिका पादुकोण ने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला का आउटफिट पहना था। एक दिसंबर को जोड़ी एक और रिसेप्शन होस्ट करने जा रही है। इस रिसेप्सन में बॉलीवुड से लेकर कई अन्य फील्ड के दिग्गजों शिरकत करेंगे।