Thief Caught Stealing Bicycle Video Viral: सोशल मीडिया पर चोरी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें चोर बड़ी सफाई से चोरी करके वहां से भाग जाते हैं और बेचारा मालिक रोता रह जाता है। लेकिन इस बार मामला जरा उल्टा पड़ गया, चोर चोरी करता हुआ रंगे हाथ पकड़ा गया और उनकी तबियत से कुटाई हो गई और कुटाई भी ऐसी जैसे आप कोई रेसलिंग का मैच देख रहे हैं। मालिक की कद काठी 'खली' से कम नहीं लग रही जिसमें चोर को तबियत से ठोका और वो लहू लुहान हो गया और जमीन से उठने लायक नहीं रहा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये वीडियो @SteveInmanUIC नाम के यूजर ने शेयर किया है, ये वीडियो 49 सेकंड का है वीडियो शुरू होते ही चोर एक घर के अंदर से बाहर की और साइकिल फेंकता है और रेलिंग पर चढ़कर वहां से कूदकर भागने वाला होता है। तभी पीछे से घर का मालिक आ जाता है और उसे ऊपर चढ़ते हुए पकड़ लेता है और नीचे पटक देता है। इसके बाद चोर पर मुक्कों की बरसात हो जाती है, जिसे देखकर आप का दिल कांप जाएगा, मालिक तबियत से चोर की कुटाई करता है और चोर बेसुध होकर जमीन पर पड़ा रहता है।