CRPF women bikers: बेंगलुरु पहुंची सीआरपीएफ महिला बाइकर्स एक्सपीडीशन रैली, 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को मजबूत करने का लक्ष्य, देखें तस्वीरें

By अनुभा जैन | Published: October 13, 2023 05:46 PM2023-10-13T17:46:53+5:302023-10-13T17:47:52+5:30

CRPF’s women bikers: संसद और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने का हिस्सा होने पर गर्व है।

CRPF Women Bikers Expedition Rally reaches Bengaluru, aims to strengthen 'Beti Bachao Beti Padhao' campaign, see photos | CRPF women bikers: बेंगलुरु पहुंची सीआरपीएफ महिला बाइकर्स एक्सपीडीशन रैली, 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को मजबूत करने का लक्ष्य, देखें तस्वीरें

photo-lokmat

Highlightsमहिलाओं को बोझ के रूप में नहीं बल्कि उनके साथ समान व्यवहार करेगा।अभियान में 75 बाइकर्स और पीलियन राइडर्स शामिल हैं।केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) इस क्रॉस-कंट्री महिला बाइक अभियान रैली का आयोजन कर रहा है।

बेंगलुरुः कर्नाटक के मांड्या निर्वाचन क्षेत्र से सांसद सुमलता अंबरीश ने सीआरपीएफ महिला बाइकर्स का स्वागत किया। अंबरीश ने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक पारित होने से महिलाओं के लिए प्रगति के अधिक रास्ते खुलेंगे और समाज उन्हें भार न मान समान रूप से देखेगा।

अंबरीश ने कहा कि मैं हमारे देश की सेनाओं को सलाम करती हूँ। महिलाएं हर क्षेत्र में ऊंचाइयां हासिल कर रही हैं। मुझे संसद और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने का हिस्सा होने पर गर्व है। इससे महिलाओं के लिए और रास्ते खुलेंगे,समाज अब महिलाओं को बोझ के रूप में नहीं बल्कि उनके साथ समान व्यवहार करेगा।

सीआरपीएफ से जय प्रकाश ने जानकारी देते हुये बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने और 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) इस क्रॉस-कंट्री महिला बाइक अभियान रैली का आयोजन कर रहा है। अभियान में 75 बाइकर्स और पीलियन राइडर्स शामिल हैं।

यंग बाइकर्स सपना और सुजाता ने कहा कि 5 अक्टूबर से देश के तीन कोनों यानी कन्याकुमारी, श्रीनगर और शिलांग से शुरू हुई इस रैली में बाइकर्स 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 121 जिलों में यात्रा करेंगी। यह हमारा पहला इस तरह का अनुभव है पर हम काफी उत्साहित हैं। यह अभियान 10000 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात के एकता नगर (केवड़िया) में प्रतिष्ठित “स्टैच्यू ऑफ यूनिटी“ पर समाप्त होगा। “यशस्विनी“ के नाम से जाने जाने वाले बाइकर्स राष्ट्रीय ध्वज और सीआरपीएफ ध्वज ले जा रहे हैं। “नारी शक्ति“ की थीम पर आधारित यशस्विनी की तीन टीमों में प्रत्येक टीम में 25 बाइकर्स शामिल हैं।

ये बाइकर्स करीब 1250 किलोमीटर चल चुके हैं। अब तक यह रैली तिरुवनंतपुरम, मदुरै, पांडिचेरी, अवाडी, वेल्लूर, कृष्णागिरी और होसुर से गुजरी है। रैली 12 अक्टूबर को रात 10ः30 बजे बेंगलुरु पहुंची। बेंगलुरु से टीम को 14 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के लिए सुबह 7 बजे रवाना किया जाएगा। यह अभियान सीआरपीएफ के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त सहयोग से चलाया जा रहा है।

Web Title: CRPF Women Bikers Expedition Rally reaches Bengaluru, aims to strengthen 'Beti Bachao Beti Padhao' campaign, see photos

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे