Crocodile Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक मगरमच्छ को स्कूटर पर ले जाया जा रहा है, गुजरात में दो लड़के स्कूटर पर खतरनाक मगरमच्छ को छोटे बच्चे की तरह पकड़ पर लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं। अब तक लाखों लोग ये वीडियो देख चुके हैं, 23 सेकंड के इस वीडियो को जिसने भी देखा वो दंग रहा गया। कमेंट में लोग इस दोनों लड़कों की दिलेरी को सलाम कर रहे हैं जो खतरनाक मगरमच्छ को बिना डरे स्कूटर पर आराम से ले जा रहे हैं। पीछे बैठा शख्स डोदरा टी-शर्ट पहने हुए है और मगरमच्छ का मुंह काले टेप की मदद से बंद किया हुआ है।
वीडियो में आप देखेंगे की पीछे बैठे शख्स की गोद में मगरमच्छ है, बताया जा रहा है की ये वन विभाग के लोग हैं जो इस मगरमच्छ को वन विभाग के दफ्तर पहुंचा रहे हैं। सोशल मीडिया एक्स पर @Rathore70636261 नाम के अकाउंट से ये वीडियो पोस्ट किया गया है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, एक ट्रिपल राइडिंग ऐसी भी! वडोदरा में विश्वामित्र नदी से निकले मगरमच्छ को दो युवकों ने स्कूटर पर वन विभाग के दफ्तर पहुँचाया। 😲 #Vadodara