मुंबई: 'हम असहाय है...ऐसी स्थिति हमने पहले कभी नहीं देखी थी ...लोग घबरा रहे हैं', ये शब्द मुंबई की एक डॉक्टर तृप्ति गिलदा के हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में वे देशवासियों से अपील कर रही हैं कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर बेहद खतरनाक और लोग मर रहे हैं। ऐसे में लोग अपना और अपने परिवार का ख्याल रखें और घर पर रहें।
डॉक्टर तृप्ति ने कहा-अस्पताल में बेडों की कमी है
इस वीडियो में डॉक्टर तृप्ति कहती हैं कि इस समय हमारे अस्पतालों में बेड, रेमेडिसीवर और ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की कमी है। डॉक्टर ने भावुक होकर कहा, 'मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी , बेड की कमी होने के कारण हम लोगों को घर में ऑक्सीजन लगा रहे है। आपको अगर एक साल से कोरोना नहीं हुआ तो ऐसा मत सोचिए को आपको कोरोना नहीं होगा। हमने 35 साल के युवाओं को वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ते देखा इसलिए कोरोना नियमों का पालन करें।'
'कोरोना से बचने के लिए तीन महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दें'
डॉक्टर तृप्ति ने कहा कोरोना से बचने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देने जरूर है। उनके अनुसार, 'अगर आपको कोरोना नहीं हुआ है या एक बार हो चुका है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको कोरोना नहीं होगा । आप सुपर हीरो नहीं है। बहुत सारे युवा संक्रमित हो रहे है।
उन्होंने दूसरी बात कही, 'आप घर से किसी भी काम के लिए जब भी निकलें, मास्क जरूर लगाएं । साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपका नाक अच्छी तरह से कवर हो। तीसरा, अगर आप अस्वस्थ महसूस कर रहे है तो घबराएं नहीं , खुद को आइसोलेट कर लें, अपने डॉक्टर से संपर्क करें और अगर आपको कोई गंभीर लक्ष्ण नहीं है तो कृप्या उनलोगों के लिए बेड छोड़ दें , जिन्हें इसकी जरूरत है क्योंकि अस्पतालों में बेड की कमी है।'
डॉक्टर तृप्ति ने कहा कि हम सभी डॉक्टर मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। हमारे लिए किसी एक भी व्यक्ति को मरते देखना दुखद है इसलिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। डॉक्टर ने कहा कि हमने देखा, जिन लोगों ने अपनी वैक्सीन की डोज पूरी की है । कोरोना होने के बाद भी उनको किसी तरह के कोई गंभीर लक्ष्ण नहीं आ रहे हैं । वैक्सीन कोरोना से लड़ने में निश्चित रूप से मददगार है ।