ईमानदारी की मिसाल! 300 रुपये रोज कमाने वाले कुली को मिला 1.4 लाख का मोबाइल, पुलिस को लौटाया, अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट का था फोन

By विनीत कुमार | Updated: March 22, 2023 15:06 IST2023-03-22T15:02:03+5:302023-03-22T15:06:13+5:30

मुंबई के दादर स्टेशन के एक कुली ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। इस कुली को 1.4 लाख का फोन स्टेशन पर मिला था, जिसे उसने पुलिस को दे दिया। बाद में ये बात सामने आई है कि फोन अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का था।

Coolie gets mobile worth Rs 1-4 lakh, returned to police, it was Amitabh Bachchan's make-up artist's phone | ईमानदारी की मिसाल! 300 रुपये रोज कमाने वाले कुली को मिला 1.4 लाख का मोबाइल, पुलिस को लौटाया, अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट का था फोन

कुली ने पेश की ईमानदारी की मिसाल (फाइल फोटो)

Highlightsमुंबई के दादर स्टेशन का मामला, दशरथ दौंड नाम के कुली को मिला था 1.4 लाख का फोन।दशरथ दौंड ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए इस महंगे फोन को पुलिस को दे दिया।दशरथ दौंड पिछले तीन दशक से कुली का काम कर रहे हैं।

मुंबई: मायानगरी मुंबई के दादर स्टेशन पर दशरथ दौंड पिछले तीन दशक से कुली का काम कर रहे हैं। वह लगभग हर रोज 300 रुपया कमाते हैं लेकिन इसी हफ्ते सोमवार को उन्होंने जो कमाया और जो मिसाल पेश की, उसके तीन करोड़ क्या तीन सौ करोड़ भी बेमानी हैं। दरअसल, 62 साल के दौंड को दादर स्टेशन के सीटिंग एरिया में एक फोन पड़ा हुआ मिला। दौंड ने बिना कुछ ज्यादा सोचे उसे गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सौंप दिया। पुलिस ने तो दौंड के इस कदम की सराहना तो की ही साथ ही जिसका फोन था उसने भी अपनी तरह से इनाम दिया।

अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट का था फोन

पुलिस ने फोन मिलने के बाद पता लगाया कि इस मोबाइल की कीमत 1.4 लाख रुपये की थी और यह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का था। सांवत के परिवार ने कुली को उसकी ईमानदारी के लिए 1000 रुपये भी दिए।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार दौंड ने बताया कि वह हर रोज की तरह अपने काम में जुटे थे। दूर जाने वाले ट्रेनों में यात्रियों के सामान को चढ़ाने- उतारने का काम कर रहे थे। रात करीब 11.40 बजे वह प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर थे जहां से अमृतसर के लिए एक ट्रेन खुल रही थी। उन्होंने कहा, 'मैं प्लेटफॉर्म पर चल रहा था इसी दौरान मेरी नजर सीटिंग एरिया में पड़े फोन पर गई। मैंने उसे उठाया और आसपास के लोगों से पूछा कि क्या यह उनका है। सभी ने मना किया।'

इसके बाद दौंड सीधे दादर जीआरपी चौकी पहुंच गए। उन्होंने कहा, 'मैं इन चीजों से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हूं और कभी भी किसी और का सामान अपने पास नहीं रखा।' पुलिस को फोन देने के बाद दौंड सोने चले गए। कुछ देर बाद पुलिस ने दौंड को फोन किया और बुलाकर बताया कि उसने हैंडसेट के जरिए उसके मालिक का पता लगा लिया है। इसके बाद मोबाइल को लौटा दिया गया। 

Web Title: Coolie gets mobile worth Rs 1-4 lakh, returned to police, it was Amitabh Bachchan's make-up artist's phone

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे