ठळक मुद्देViral Video: एग्जाम हॉल में बजा 'चोली के पीछे क्या है', देखें वायरल वीडियो
Bihar Viral Video: बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो माध्यमिक स्कूल नैपुर बहरामपुर के स्कूल का है जहां परीक्षा के दौरान क्लास में 'चोली के पीछे क्या है' गाना बजने लगता है। इस मामले को लेकर काफी विवाद हो रहा है की ये कैसा परीक्षा केंद है और ऐसी लापरवाही कैसे हो सकती है। बच्चों को शांत मौहौल में परीक्षा देनी चाहिए और यहां मामला उल्टा ही नजर आ रहा है।