नई दिल्ली: चीन के एक चिड़ियाघर में अनोखा दृश्य देखने को मिल रहा है, जहां एक लड़के के इशारे पर तीन भालू डांस करते नज़र आ रहे हैं। यह कोई मामूली डांस नहीं है, बल्कि यहां पर तीन भालू फ्लावर हैंडशेक करते दिखे। उन्होंने आए हुए पर्यटक के इशारे और उसी तरह हूबहू डांस किया। इसका वीडियो दूसरे पर्यटक ने बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
अब यह वीडियो लोगों के बीच काफी चर्चा में है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो में तीनों भालू लड़के की ही तरह आर्टिफिसियल फूल को हाथ में घूमाते हुए दिख रहे हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे आमतौर पर फूल को लोग हाथों की कलाई में रखकर घूमाते हैं। वीडियो में तीनों भालू अपने पैरों पर खड़े होकर नाच रहे हैं। इसे टिक टॉक डांस मूव का नाम दिया जा रहा है।
अब इनका वीडियो बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर कमेंट्स और अपनी फीलिंग्स शेयर करते नहीं रुक रहे हैं। यही नहीं इसे तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर भी बिना देरी के शेयर कर दिया गया। इसे यूजर बेहद पसंद भी कर रहे हैं।