कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो देश में कोरोना वायरस को लेकर ब्रीफिंग दे रहे हैं। जिसको सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है। लेकिन इस वीडियो में लोग कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा कही गई बातें हीं सुन या देख रहे हैं बल्कि पीएम के बाल संवारे के स्टाइल के लोग कायल हो गए हैं।
पीएम ट्रूडो इन दिनों अपने घर से ही काम करते हैं। वो नियमित रूप से ओटावा में अपने घर से ही प्रेस के सदस्यों को संबोधित करते हैं। हाल ही में एक ब्रीफिंग में, जिसमें उन्होंने स्वदेशी छोटे व्यवसायों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वहां तेज हवा चली और उनके बाल नीचे चेहरे पर आ गए। उन्होंने अपने बालों को पीछे कर लिया। जिसके बाद उनका बाल पीछे करते वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
बाल संवारने वाले वीडियो को एडिट और कट कर उसके पीछे स्लो मोशन में म्यूजिक लगाकर लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
इस वीडियो को फेसबुक पर Jason Hanson नाम के यूजर ने शेयर किया। जिसे काफी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''हां, तो यह हुआ!'' पीएम जस्टिन के इस वीडियो को एडिट किया गया है। 48 वर्षीय पीएम जस्टिन ट्रूडो तीन बच्चों के पिता हैं।