ठळक मुद्देVIDEO: बुलडोजर पर निकली बारात, नजारा देख लोग हैरान, देखें विडियो
Bulldozers for Bride Vidai Ceremony in Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक अनोखी बरात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दुल्हन की विदाई में एक दर्जन बुलडोजर कार के पीछे-पीछे चल रहे हैं। रोड पर लोग हैरानी से इस बारात को देख रहे हैं तेज आवाज में गाने बज रहे हैं और बाराती बुलडोजर के ऊपर जश्न मनाते नाचते नजर आ रहे हैं। विदाई में हैलीकॉप्टर, लग्जरी कार तो आपने कई बार देखी और सुनी होंगी लेकिन ये विदाई सच में बिलकुल ही हैरान कर देने वाली है।