ठळक मुद्देVIDEO: अंगूठी ढूंढते दूल्हा-दुल्हन में महायुद्ध, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी
Bride Groom Fight Video Viral: शादी में कई ऐसी रस्में होती हैं जिसमें दूल्हा-दुल्हन या साली सब जीतना चाहते हैं, मगर जीतने के लिए हाथापाई ऐसा शायद ही आपने देखा होगा। वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अंगूठी ढूंढने की रस्म निभा रहे हैं, लेकिन दोनों आपस में भिड़ जाते हैं और इन्हें देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। इंटरनेट पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है वीडियो को इंस्टाग्राम पर खुशीफोटोस्टूडियोबरजाल नाम में अकाउंट से शेयर किया गया है। कमेंट में यूजर्स लिख रहे हैं 'बेस्ट गेम इन राजस्थान', 'पूरा खर खौफ में है', 'पूरा ससुराल समाज डरा हुआ है'।