शादी करना हर लड़की का सपना होता है, हर लड़की अपनी शादी का इंतजार बेसब्री से करती है। ऐसी ही एक लड़की ने अपनी शादी की इच्छा पूरी करने के लिए मौत से ठीक कुछ घंटे पहले ही शादी की। अमेरिका के न्यू जर्सी की रहने वाली 31 साल की हेदर लिन्डसे ने 35 साल के डेविड मोशर से सिर्फ 18 घंटों के लिए शादी की। हेदर ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी। शादी के 18 घंटे बाद ही हेदर की मौत हो गई। हेदर और डेविड 2015 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
हॉस्पिटल में ऐसे रचाई शादी
वेबसाइट द सन के मुताबिक हेदर को डॉक्टर ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि वह कुछ दिनों की मेहमान हैं। जिसके बाद हेदर और उनके ब्वॉयफ्रेंड डेविड ने मिलकर शादी का प्लान किया। इस वक्त हेदर हॉस्पिटल में एडमिट थी। उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन मास्क पर रखा गया था। लेकिन हेदर में अपनी शादी का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा था। उनके चेहरे पर मौत का जरा सा भी डर नहीं था।
22 दिसंबर को शादी वाले दिन हेदर प्रोपर वेडिंग ड्रेस में थीं। हाथों में लाल गुलाब का गुलदस्ता लिए हॉस्पिटल के बेड पर लेटी थीं। डेविड ने पूरी तरह हॉस्पिटल को सजवाया था। हेदर और डेविड की पूरी फैमली भी शादी में मौजूद थी। शादी में दुल्हन की देखभाल करने वाले कई डॉक्टर्स और नर्स भी शामिल हुए। पादरी ने पूरे रिवाज से यहां इनकी शादी करवाई। शादी के 18 घंटे बाद ही हेदर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
शादी के वचन भी नहीं बोल पा रही थी हेदर
दुल्हन हेदर की दोस्त क्रिस्टिना ने बताया कि लंबे समय तक कैंसर के इलाज के बावजूद हेदर की हालत नहीं बदली और शादी के 18 घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। हेदर की हालत इतनी नाजुक थी, कि वह शादी के वचन भी नहीं बोल सकी। लेकिन फिर भी वह यही कह रही थी कि वह मौत से डरती नहीं है। क्रिस्टिना ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि ट्रिपल निगेटिव ब्रेस्ट कैंसर के बावजूद हेदर ने शादी के लिए आखिरी पलों में हौसला जुटाया था।
मीडिया ने हेदर को बताया बहादुर
अमेरिका के मीडिया रिपोर्टस ने हेदर को काफी बहादुर दुल्हन बताया है। हेदर ने शादी होने के बाद जिस तरह से अपने दोनों हाथों को उठाकर अपनी खुशी जाहिर की वह देख किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। हेदर जहां बोल भी नहीं पा रही थी, वहां उसने इतनी हिम्मत कर अपना हाथ उठाकर खुशी जाहिर की। हेदर और डेविड की लव स्टोरी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी हो रही है।