विश्व: ब्राजील के एक व्यक्ति ने घरेलु चीजें और भंगार के जुगाड़ से एक हेलीकॉप्टर बनाया है जिसे उसने उड़ा कर भी देखाया है। जेनेसिस गोम्स नामक इस व्यक्ति का यह टैलेंट तब सामने आया है जब उसके जुगाड़ से बना हुआ हेलीकॉप्टर को वह उड़ा रहा था। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना को वीडियो बना लिया जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेनेसिस को लोगों ने बधाईयां देना शुरु कर दिया।
कुछ ऐसे बनाया जेनेसिस ने हेलीकॉप्टर
वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि घरेलु चीजें और कार के खराब पुर्जों के जुगाड़ से बना यह हेलीकॉप्टर आसमान में उड़ रहा है। बता दें कि इस हेलीकॉप्टर में कथित तौर पर वोक्सवैगन बीटल के इंजन के लगे होने की बात भी सामने आई है। लोकल न्यूज आउटलेट कैको के रिपोर्ट के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर को बनाने के लिए मोटर साइकिल, ट्रक, कार और साइकिल के पार्ट्स के साथ घर के खराब सामानों का भी इस्तेमाल किया गया है।
जेनेसिस को था बचपन से हेलीकॉप्टर पर चढ़ना का शौक
बता दें कि जेनेसिस को बचपन से हेलीकॉप्टर पर चढ़ना का शौक था लेकिन कभी उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाया। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए जेनेसिस ने जुगाड़ से अपने लिए हेलीकॉप्टर ही बना लिया। लोगों ने इस वीडियो को देखकर जेनेसिस की खूब तारीफ की और कहा कि इस तरह का नजारा उनलोगों ने पहले कभी नहीं देखा है।