मुंबई : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसे देख कर आपको भी खूब हंसी आएगी । इस वीडियो को आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं । हालांकि बारिश के चलते मैदान काफी गीला हो चुका है।
जैसा कि आप देख रहे हैं कि इस वीडियो में बैट्समैन शॉट मारने के बाद जैसे ही रन लेने के लिए दौड़ता है तो की कीपर एंड की तरफ भागता हुआ रनर फिसल कर गिर जाता है । इतना ही नहीं विकेटकीपर भी खुद को संभाल नहीं पाता और फिसल कर गिर जाता है ।
इस वीडियो के कैप्शन में हर्ष गोयनका ने लिखा, 'If IND vs NZ is played ' . दरअसल उनका इशारा इस ओर था कि अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच बारिश में टेस्ट मैच होता तो खिलाड़ियों के साथ कुछ ऐसा ही होता । भारत न्यूजीलैंड मैच के पहले दिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया था ।
भारत क्रिकेट खेल के प्रति लोगों की अलग दीवानगी है और अभी खास मौका भी है । भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच है । लोगों में बेहद उत्साह की अपनी टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनते देखे लेकिन मैच से पहले हुई बारिश ने लोगों का कुछ मूड खराब किया लेकिन सोशल मीडिया पर लोग यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है । लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं । अबतक इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है ।