मुंबई : दुनिया में इतना हुनर भरा है कि हर किसी में कोई न कोई लाजवाब काबिलियत होती है । भले ही कलाकार कितनी ही गरीबी में रहें लेकिन उसका हुनर कभी नहीं मरता है । यही वजह है कि जब इन टैलेंटड लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाते हैं तो लोग इनके हुनर की जमकर तारीफ करते हैं । इन दिनों फिर से एक लड़का अपने हुनर की बदौलत लोगों की आंखों का तारा बना हुआ है ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें आप देख सकते हैं एक लड़का ‘बाजीगर’ गाने का रीमेक गा रहा है । इस गाने के बोल हैं ‘कारीगर ओ कारीगर…’. वीडियो में नजर आ रहे लड़के ने जिस अंदाज में गाना गाया उस पर लोग फिदा हो गए । लड़के ने बाजीगर गाने को इतने जुदा अंदाज में गाया कि हर कोई इसे सुन खुश हो गया । इतना ही उसके लड़के की आवाज सुनकर हर कोई खुश हो गया है । लोग इसे नायब कलाकार कह रहे हैं ।
इस वीडियो पर लोग ढेरो कमेंट कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि आपकी आवाज वाकई कमाल है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या करते हैं । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि आपकी आवाज बता रही है कि आपका हुनर सच में अलग है । इसके अलावा भी कई लोग लड़के की प्रतिभा की जमकर तारीफ कर रहे हैं ।
इस वीडियो को किसी ने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अलपोड कर दिया. जिसके बाद से ही ये वीडियो वायरल हो रहा है । इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘giedde’नाम के पेज से शेयर किया गया है । इस वीडियो को हजारों लोग पसंद कर चुके हैं ।