ये तीन बहनें जो एक साथ करती हैं बॉडी बिल्डिंग, दिखती हैं हूबहू, तस्वीर देख आप भी नहीं कर पाएंगे फर्क

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 12, 2019 16:16 IST2019-10-12T16:16:31+5:302019-10-12T16:16:31+5:30

ये तीनों बहनें ब्राजील के साओ पाउलो की रहने वाली हैं। इनका ज्वाइंट इंस्टाग्राम अकाउंट है। जिसपर 20 हजार से ज्यादा फोलोअर्स हैं। 

bodybuilder 3 sister Brazil who look like same video picture goes viral | ये तीन बहनें जो एक साथ करती हैं बॉडी बिल्डिंग, दिखती हैं हूबहू, तस्वीर देख आप भी नहीं कर पाएंगे फर्क

ये तीन बहनें जो एक साथ करती हैं बॉडी बिल्डिंग, दिखती हैं हूबहू, तस्वीर देख आप भी नहीं कर पाएंगे फर्क

Highlightsतीनों बहने अपने डाइट में एक सामना मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट लेती हैं। तीनों का फिगर भी एक जैसा है। 

सोशल मीडिया पर तीन बॉडी बिल्डिर बहनों की तस्वीर वायरल हो रही है। ये तीनों बहनें एक दम एक जैसी लगती हैं। तीनों की तस्वीरें देख फर्क कर पाना भी थोड़ा मुश्किल है। ये तीन एक जैसे कपड़े पहनती हैं, एक जैसे खाना खाती हैं, या यूं कह लें इनकी लाइफ स्टाइल एक दम एक जैसी है। तीनों ही बॉडी बिल्डिंग करती हैं। ये तीनों बहनें ब्राजील के साओ पाउलो की रहने वाली हैं।

तीनों लड़कियों के नाम Adriana, Alessandra और Andrea Dantas है। तीनों सगी बहनें हैं। इनका ज्वाइंट इंस्टाग्राम अकाउंट है। जिसपर 20 हजार से ज्यादा फोलोअर्स हैं। 

तीनों बहने अपने डाइट में एक सामना मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट लेती हैं। तीनों बचपन से ही इस कोशिश में थी कि तीनों एक जैसी दिखें। इन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई ऐसी वीडियो भी पोस्ट किए हैं, जिसमें ये लोग एक जैसे वर्कआउट करते दिख रही हैं। तीनों का फिगर भी एक जैसा है। 

इन बहनों का कहना है कि इनके बीच का रिश्ता काफी मजबूत था। ये तीनों कभी एक-दूसरे से पूछे कोई काम नहीं करती हैं। 

Web Title: bodybuilder 3 sister Brazil who look like same video picture goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे