मुंबई : सोशल मीडिया पर ऐसे तो कई वीडियोज वायरल होते रहते है लेकिन कुछ वीडियोज आपको काफी प्रेरणा देते हैं । कुछ लोगों की मेहमत औऱ लगन आपके दिल को छू जाती है । ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दृष्टिहीन बुजुर्ग बनाना चिप्स बनाते दिख रहे हैं । आप सभी को बता दें उन्होंने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है, लेकिन फिर भी वे काफी मेहनत करते हैं, अब बुजुर्ग का ये वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है ।
इस बुजुर्ग का नासिक में मखमलाबाद रोड के किनारे केले के चिप्स का स्टॉल था । इन्होनें ‘हट्टी’ की गर्मी और भाप के कारण अपनी आंखों की रोशनी खो दी थी । वीडियो में देखा जा सकता है अपनी रोशनी खोने के बाद वे अपनी कड़ी मेहनत से केले के चिप्स को काटकर गर्म तेल में डाल रहे थे । इसके बाद वे चिप्स को एक बड़े कंटेनर में डालते हैं । अंत में देखा जा सकता है कि उनके साथ एक सहायक दूकान पर काम करता दिख रहा है और वे चिप्स को मसालों के साथ मिक्स करता है, फिर वो उन्हें प्लास्टिक की थैली में भर देता है ।
वायरल हो रहे वीडियो को डिजिटल कंटेंट क्रिएटर संस्कार खेमानी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है । इस वीडियो को अब तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है ।
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘इस बुजुर्ग को नमन. अगर आप नासिक में किसी को जानते हैं, तो उन्हें इस बुजुर्ग से केले के चिप्स खरीदने के लिए कहें । हम सब मिलकर उनकी आंखों की रोशनी वापस लाने में उसकी मदद कर सकते हैं ।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है । लोग वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इस बुजुर्ग को ढेर सारा सम्मान ।’