ठळक मुद्देVIDEO: कैमरे में कैद हुआ काला समुद्री राक्षस!, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो
Black Sea Monster: आपने सुना होगा समुंद्र की गहराई और इसके अंदर छुपे राज आज तक कोई समझ नहीं पाया। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक काले कलर की नुकीले दांतों वाली बड़ी मछली पानी में नजर आ रही हैं। काले रंग का ये जीव समुद्र की गहराई से बाहर आता नजर आ रहा है, रोंगटे खड़े कर देना वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियोइंस्टाग्राम पर @jara.natura नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबरों की माने तो इस जीव का नाम Melanocetus है, जिसका अर्थ है काला समुद्री राक्षस।