जो हिंदू वोट नहीं देते उनकी रगों में मुस्लिम का खून, बयान देनेवाले भाजपा के राघवेंद्र सिंह हारे तो लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

By अनिल शर्मा | Published: March 11, 2022 12:01 PM2022-03-11T12:01:46+5:302022-03-11T12:19:29+5:30

डुमरियागंज सीट से सैयदा खातून को 85098 जबकि राघवेंद्र प्रताप सिंह को 84327 वोट मिले। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े योगी सेवक और हियुवा के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह को बसपा के सैयदा खातून से कड़ी टक्कर मिली थी।

bjp raghavendra singhwho gave controversial statement lost in domariyaganj | जो हिंदू वोट नहीं देते उनकी रगों में मुस्लिम का खून, बयान देनेवाले भाजपा के राघवेंद्र सिंह हारे तो लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

जो हिंदू वोट नहीं देते उनकी रगों में मुस्लिम का खून, बयान देनेवाले भाजपा के राघवेंद्र सिंह हारे तो लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

Highlights डुमरियागंज सीट विवादित बयान देनेवाले भाजपा के राघवेंद्र प्रताप को हार का सामना करना पड़ा डुमरियागंज सीट से सपा की सैयदा खातून को 85098 जबकि राघवेंद्र प्रताप सिंह को 84327 वोट मिलेभाजपा उम्मीदवार ने कहा था कि जो हिंदू उन्हें वोट नहीं करते उनमें मुसलमानों का खून है

डुमरियागंज विधानसभा चुनाव परिणाम 2022 : उत्तर प्रदेश चुनाव के गुरुवार आए नतीजे में डुमरियागंज विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप सिंह को हार का सामना करना पड़ा। यहां से सपा प्रत्याशी सैयदा खातून ने राघवेंद्र को मामूली अंतर (771 वोट) से शिकस्त दी। राघवेंद्र चुनाव के वक्त अपने एक विवादित बयान को लेकर काफी चर्चा में थे। 

अब जबकि उनको हार का सामना करना पड़ा है, सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हो रही है। राघवेंद्र ने चुनाव के वक्त वोट की अपील करते हुए कहा था कि इस गांव का जो हिंदू उन्हें वोट नहीं देता है, उनकी रगों मे मुस्लिम का खून है। वो गद्दार है। इस वीडियो को लोग साझा कर भाजपा नेता को ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, उसी खुशी में कुछ पाकिस्तान परस्त मुस्लिम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।

एक ने लिखा, खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे। हार के बाद नारे लगने को लेकर उनके एक बयान- पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाले याद रखो बाबा का बुलडोजर क्षेत्र में ही रहेगा। जय श्री राम, को साझा करते हुए यूजर ने लिखा, रस्सी जल गई पर बल ना गया । 

गौरतलब है कि डुमरियागंज सीट से सैयदा खातून को 85098 जबकि राघवेंद्र प्रताप सिंह को 84327 वोट मिले। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े योगी सेवक और हियुवा के प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह को बसपा के सैयदा खातून से कड़ी टक्कर मिली थी। हालांकि, इस चुनाव में राघवेन्द्र प्रताप सिंह मात्र 171 मतों से विजय हुए थे।  उत्तर प्रदेश में भाजपा ने कुल 255 सीटें हालिस की है। वहीं सपा ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है। पांच राज्यों की चुनावों में 4 पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है।

Web Title: bjp raghavendra singhwho gave controversial statement lost in domariyaganj

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे