सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ-न-कुछ वायरल होता रहता है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आती है जिसको देखकर लोग भावुक भी होते हैं और हैरान भी। कुछ ही तस्वीर जोधपुर से सामने आई है। तस्वीर में जोधपुर की बिश्नोई समुदाय की एक महिला हिरण के बच्चे को दूध पिला रही है। लोग इस तस्वीर पर भावुक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह तस्वीर भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी प्रवीन कासवान ने ट्वीट की। यह तस्वीर 18 जुलाई को तस्वीर शेयर करते प्रवीम कासवान ने लिखा, 'जोधपुर में कुछ इस तरह बिश्नोई समुदाय जानवरों की देखभाल करते हैं। यह मासूम जानवर उनके लिए अपने बच्चों से कम नहीं। उनमें से एक को महिला स्तनपान करवा रही है। यह वही लोग हैं, जिन्होंने पेड़ों को बचाने के लिए अपनी जान तक दी है।'
गौरतलब है कि राजस्थान का बिश्नोई समाज हमेशा से ही वन्य प्राणियों और पेड़-पौधों की रक्षा करता है। इन्होंने जंगली जानवर और पेड़ों को बचाने के लिए बहुत सराहनीय काम किये हैं।