महिला ने हिरण के बच्चे को पिलाया अपना दूध, वायरल तस्वीर देख लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2019 15:31 IST2019-07-20T15:31:26+5:302019-07-20T15:31:26+5:30

यह तस्वीर भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी प्रवीन कासवान ने ट्वीट की। यह तस्वीर 18 जुलाई को तस्वीर शेयर करते प्रवीम कासवान ने लिखा, 'जोधपुर में कुछ इस तरह बिश्नोई समुदाय जानवरों की देखभाल करते हैं।'

Bishnoi woman breastfeeds baby deer in Jodhpur Picture viral on social media | महिला ने हिरण के बच्चे को पिलाया अपना दूध, वायरल तस्वीर देख लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

महिला ने हिरण के बच्चे को पिलाया अपना दूध, वायरल तस्वीर देख लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

Highlightsराजस्थान का बिश्नोई समाज हमेशा से ही वन्य प्राणियों और पेड़-पौधों की रक्षा करता है। लोग इस तस्वीर पर भावुक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ-न-कुछ वायरल होता रहता है। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी सामने आती है जिसको देखकर लोग भावुक भी होते हैं और हैरान भी। कुछ ही तस्वीर जोधपुर से सामने आई है। तस्वीर में जोधपुर की बिश्नोई समुदाय की एक महिला हिरण के बच्चे को दूध पिला रही है। लोग इस तस्वीर पर भावुक प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

यह तस्वीर भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी प्रवीन कासवान ने ट्वीट की। यह तस्वीर 18 जुलाई को तस्वीर शेयर करते प्रवीम कासवान ने लिखा, 'जोधपुर में कुछ इस तरह बिश्नोई समुदाय जानवरों की देखभाल करते हैं। यह मासूम जानवर उनके लिए अपने बच्चों से कम नहीं। उनमें से एक को महिला स्तनपान करवा रही है। यह वही लोग हैं, जिन्होंने पेड़ों को बचाने के लिए अपनी जान तक दी है।'


 
फोटो को शेयर करते ही यह ट्वीट पर इसके काफी लाइक्स और कमेंट आये। लोग महिला की सराहना करते थक नहीं रहे हैं। लोग एक अच्छी मां, महान मां, 'एक अद्भुत तस्वीर जैसे कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है गांव के लोग ही असली में पर्यावरण के संरक्षक होते हैं। 

गौरतलब है कि राजस्थान का बिश्नोई समाज हमेशा से ही वन्य प्राणियों और पेड़-पौधों की रक्षा करता है। इन्होंने जंगली जानवर और पेड़ों को बचाने के लिए बहुत सराहनीय काम किये हैं।

Web Title: Bishnoi woman breastfeeds baby deer in Jodhpur Picture viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे