बिहार के मुजफ्फपुर जिले के लोगों ने एक गड्डे में फंसी कार से शराब की बोतलें लूट ली। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब लोगों को शराब लूटते हुए देखा तो उन्होंने लोगों से ऐसा ना करने की अपील की। हालांकि तब भी लोग नहीं माने और कार से शराब की बोतल लूट ले गए। यह घटना बुधवार (29 दिसंबर) की है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो गई।
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, बिहार में राजनितिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भारत बंद का एलान किया था। इसी को लेकर मुजफ्फरपुर जिले के एनएच 57 स्थित केवटसा चौक पर कई राजनितिक दलों के लोगों ने जाम कर दिया था। इसके चलते शराब से लदी एक कार फंस गई थी। लोगों ने मौका पाते ही कार से शराब की बोतलें लूटनी शुरू कर दी। शराब लूटने के चलते लोगों ने कार चालक की भी पीटाई कर दी थी।
बिहार पुलिस ने दो शराब कारोबारी रौकी यादव और रोबिन यादव को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इनकी पहचान मधुबनी जिले के रहने वाले के तौर पर की है। हालांकि बिहार पुलिस ने शराब लूट से इनकार करते हुए जांच करने के लिए कहा है।