बिहार में पोस्टर वार, नीतीश बने कृष्ण और राम, भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला

By एस पी सिन्हा | Updated: January 14, 2023 17:54 IST2023-01-14T17:52:47+5:302023-01-14T17:54:16+5:30

पटना के राजद प्रदेश कार्यालय और राबड़ी देवी आवास के बाहर मकर सक्रांति और अन्य पर्वों का बधाई संदेश दिया गया है।

bihar Poster war bjp jdu rjd Nitish kumar became Krishna and Ram attack BJP and Narendra Modi rss patna  | बिहार में पोस्टर वार, नीतीश बने कृष्ण और राम, भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला

पटना, रांची, दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, हैदराबाद!

Highlightsभाजपा और नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला गया है।महिला राजद प्रदेश महासचिव पूनम राय द्वारा पोस्टर जारी किया गया है।पटना, रांची, दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, हैदराबाद!

पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से भाजपा और जदयू-राजद के नेताओं के बीच जारी बयानबाजी के साथ ही पोस्टर वार भी जारी है। एक बार फिर पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताया गया है। राजधानी पटना के राजद प्रदेश कार्यालय और राबड़ी देवी आवास के बाहर मकर सक्रांति और अन्य पर्वों का बधाई संदेश दिया गया है।

इसके साथ ही इस पोस्टर के जरिए भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला गया है। पोस्टर में यह दर्शाया गया है कि जैसे राम ने रावण को मारा और कृष्ण ने कंस को मारा वैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारेंगे। महिला राजद की प्रदेश महासचिव पूनम राय के द्वारा पोस्टर जारी किया गया है।

इस पोस्टर में रामायण और महाभारत के दो प्रसंगों को दिखाते हुए वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से तुलना की गई है। इसमें 2024 में नीतीश कुमार को नरेंद्र मोदी को तीर मारते हुए दिखाया गया है। इसमें लिखा गया है कि पटना, रांची, दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, हैदराबाद! देश के बाकी हिस्सों में भी डालेंगे सुसाशन की खाद।

इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि 2024 में दिल्ली(हस्तिनापुर) की चढ़ाई होगी। इस पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ लालू यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और शरद पवार समेत तमाम विपक्षी नेताओं को दिखाया गया है। जबकि पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिखाया गया है।

पोस्टर में यह भी लिखा है कि 'संदेश और आग्रह यह है कि जब किसी खास अक्षर या राशि से शुरू होने वाले नाम वाला व्यक्ति अत्यधिक शक्तिशाली हो जाता है और दम्भी, अहंकारी, तानाशाह होकर अपने शक्तियों का दुरुपयोग करने लगता है, जिससे जन मानस में हाहाकार और त्राहिमाम मच जाता है, तब उसको उसी अक्षर या राशि से शुरू होने वाले नाम वाले व्यक्ति से हराया या पराजित किया जा सकता है।

इसलिए 2024 में नरेंद्र मोदी के मुकाबले नीतीश कुमार 'न' अक्षर विजयी भवः। बता दें कि बीते दिनों भी महागठबंधन की ओर से पोस्टर के जरिए तंज कसते हुए भाजपा और आरएसएस का फुलफॉर्म बताया गया था। जिसमें भाजपा का मतलब- “बेचकर जाएंगे पूरी”। वहीं आरएसएस का मतलब- “राष्ट्रीय सरकारी संपत्तियां” लिखा गया था। इसतरह से ने भाजपा प्लस आरएसएस का मतलब यह लिखा है-“बेचकर जाएंगे पूरी राष्ट्रीय सरकारी संपत्तियां”।

Web Title: bihar Poster war bjp jdu rjd Nitish kumar became Krishna and Ram attack BJP and Narendra Modi rss patna 

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे