Bihar News: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह को दी जा रही थी आखिरी सलामी, रायफल ने दिया धोखा!, 12 में से 2 ही फायर, देखें वीडियो
By एस पी सिन्हा | Updated: October 18, 2023 19:50 IST2023-10-18T19:47:06+5:302023-10-18T19:50:54+5:30
Bihar News: करगहर में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जा रही थी। इस दौरान जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी तो 12 में से मात्र दो राइफल से ही फायर हो सकी।

file photo
Bihar News:बिहार में अपराधियों से लोहा लेने के लिए बन्दूक ढोने वाली पुलिस का राइफल ऐन वक्त पर धोखा दे जाता है। दरअसल, आज रोहतास जिले के करगहर में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जा रही थी। इस दौरान जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी तो 12 में से मात्र दो राइफल से ही फायर हो सकी।
रोहतास–अब क्या करें.! ऐन मौके पर बिहार पुलिस का रायफल दे जाती है धोखा।
— RANJAN SINGH RAJPUT ( रंजन सिंह राजपूत ) (@Ranjanabpnews) October 18, 2023
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जा रही थी।
जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी तो 12 में से मात्र 2 राइफल से ही फायर हो सकी। बाकी 10 राइफल में मौके पर जवाब दे दिया। pic.twitter.com/tbgFBG9wC7
बाकी 10 राइफल में मौके पर जवाब दे दिया। इस दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा एसपी विनीत कुमार भी मौजूद रहे। लेकिन दो ही फायर हो सके और उसी को सभी फायर मान लिया गया और उसके बाद अंत्येष्टि की शुरुआत की गई। बता दें कि पहले भी बिहार सरकार के राइफल कई मौकों पर धोखा दे चुकी है।
#Bihar Former Minister and veteran JD(U) leader from Rohtas region Ramdhani Singh passed away today. He had represented Karahgar and Dinara Assembly constituencies earlier. pic.twitter.com/nIEVOHwTn1
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 17, 2023
खासकर अंत्येष्टि के दौरान कई बार बिहार सरकार के पुलिस की राइफल धोखा दे चुकी है। इस घटना के बाद यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि एक तरफ पुलिस को हाईटेक करने की बात चल रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की राइफल से फायरिंग नहीं हो पा रही है। काफी मशक्कत के बाद भी फायरिंग नहीं हो सकी।
बिहार पुलिस को शर्मसार हुई शर्मसार, पूर्व मंत्री की अंत्येष्टि के दौरान बिहार पुलिस की राइफल ने धोका दे दी.#Bihar#Police#RamdhaniSinghhttps://t.co/iiorF46xoh
— ABP BIHAR (@abpbihar) October 18, 2023