Bihar News: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह को दी जा रही थी आखिरी सलामी, रायफल ने दिया धोखा!, 12 में से 2 ही फायर, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Updated: October 18, 2023 19:50 IST2023-10-18T19:47:06+5:302023-10-18T19:50:54+5:30

Bihar News: करगहर में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जा रही थी। इस दौरान जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी तो 12 में से मात्र दो राइफल से ही फायर हो सकी।

Bihar News  former Bihar government minister Ramdhani Singh last salute being given to rifle betrayed only 2 out of 12 were fired see video | Bihar News: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह को दी जा रही थी आखिरी सलामी, रायफल ने दिया धोखा!, 12 में से 2 ही फायर, देखें वीडियो

file photo

Highlightsबाकी 10 राइफल में मौके पर जवाब दे दिया। जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा एसपी विनीत कुमार भी मौजूद रहे। पहले भी बिहार सरकार के राइफल कई मौकों पर धोखा दे चुकी।

Bihar News:बिहार में अपराधियों से लोहा लेने के लिए बन्दूक ढोने वाली पुलिस का राइफल ऐन वक्त पर धोखा दे जाता है। दरअसल, आज रोहतास जिले के करगहर में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामधनी सिंह की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ की जा रही थी। इस दौरान जब राइफल से फायरिंग की जाने लगी तो 12 में से मात्र दो राइफल से ही फायर हो सकी।

बाकी 10 राइफल में मौके पर जवाब दे दिया। इस दौरान जिलाधिकारी नवीन कुमार तथा एसपी विनीत कुमार भी मौजूद रहे। लेकिन दो ही फायर हो सके और उसी को सभी फायर मान लिया गया और उसके बाद अंत्येष्टि की शुरुआत की गई। बता दें कि पहले भी बिहार सरकार के राइफल कई मौकों पर धोखा दे चुकी है।

खासकर अंत्येष्टि के दौरान कई बार बिहार सरकार के पुलिस की राइफल धोखा दे चुकी है। इस घटना के बाद यह सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि एक तरफ पुलिस को हाईटेक करने की बात चल रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस की राइफल से फायरिंग नहीं हो पा रही है। काफी मशक्कत के बाद भी फायरिंग नहीं हो सकी।

Web Title: Bihar News  former Bihar government minister Ramdhani Singh last salute being given to rifle betrayed only 2 out of 12 were fired see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे