लाइव न्यूज़ :

बिहार: गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए शख्स ने लगाई नीतीश कुमार से गुहार, ट्वीट हुआ वायरल, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: May 17, 2021 16:00 IST

कोरोना के चलते बिहार में लॉकडाउन 25 मई तक के लिए बढ़ाया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उनके ट्वीट पर हालांकि एक युवक का आया जवाब वायरल हो गया है.

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा पर एक शख्स का आया जवाब हुआ वायरलशख्स ने ट्वीट कर नीतीश कुमार से लॉकडाउन में शादी-विवाह पर भी रोक लगाने की मांग की थीशख्स का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड की शादी होनी है और इसलिए वो इसे रुकवाना चाहता है

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के बाद तरह-तरह के मामले सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान किसी को अपने पींपल्स के इलाज के लिए पास चाहिये, तो कोई अपने किसी संबंधी के पावरफूल होने का धौंस देकर बाहर निकलना चाहता है. ऐसे में अब एक युवक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ट्विटर के माध्यम से गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की अपील की है.

दरअसल, 13 मई को बिहार के सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि बिहार में लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. इसलिए 10 दिन के लिए लॉकडाउन को बढाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथा ही शादी-विवाह के लिए कुछ पावंदियां भी लगाई गई हैं. 

मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पंकज कुमार गुप्ता नाम के एक युवक ने लिखा है कि "सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी गर्लफ्रेंड की शादी थी, 19 मई को वह भी रुक जाती. आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे." 

युवक की इस मांग से काफी लोग हैरान हैं. बहुत सारे यूजर्स मजे भी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और युवक को टैग कर एक से बढकर एक कमेंट लिख रहे हैं. मुख्यमंत्री से प्रेमी की यह मांग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. युवक के इस ट्वीट का स्क्रिनशॉट फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी जंगल में लगी आग की तरह बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया यूजर्स युवक की गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए उसका सपोर्ट कर रहे हैं. तो कुछ लोग मजे भी ले रहे हैं. फारुख खान ने पंकज गुप्ता से पूछा कि अगर आज गर्लफ्रेंड की शादी रुक गई तो क्या तुम बाद में शादी करोगे? इसपर पंकज ने हां में जवाब दिया है. 

वहीं, एक ने लिखा कि 'सर जी, लड़का पक्का आशिक है. अब आप ही देख लीजिए कि आप इनकी किस प्रकार से मदद करेंगे.' अमरजीत कुमार ने लिखा कि' टेंशन नहीं लो, नीतीश सर तुम्हारी बात जरूर सुनेंगे. तुम इंतजार करो, इंतजार का फल मीठा होता है.'

यहां उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने शादी-ब्याह के नियम में बड़े बदलाव किये गए हैं. लॉकडाउन के बावजूद भी शादी समारोह पर पाबंदी नहीं है. हालांकि इसके लिए कुछ नए नियम बनाये गए हैं. शादी में सिर्फ और सिर्फ 20 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है. 

वैसे लॉकडाउन का एलान करने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री ने खुद लोगों से अपील किया था कि लोग शादी-ब्याह को कुछ दिन के लिए टाल दें. मुख्यमंत्री ने कहा था कि यदि कुछ समय के लिए शादी-ब्याह के कार्यक्रम को स्थगित कर दें, तो कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी. 

हालांकि मुख्यमंत्री की अपील के बावजूद भी शादी-ब्याह में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. कई जगहों पर कोरोना गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उडाई जा रही हैं.

टॅग्स :नीतीश कुमारकोरोना वायरस लॉकडाउनबिहारट्विटरबिहार में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो