‘वो मेरी आंखों के सामने किसी और की हो गई, आपको मेरी हाय लगेगी’, सीएम नीतीश कुमार पर फूटा आशिक का गुस्सा

By अमित कुमार | Published: May 25, 2021 02:05 PM2021-05-25T14:05:12+5:302021-05-25T14:07:49+5:30

बिहार में लॉकडाउन के बावजूद भी शादी समारोह पर पाबंदी नहीं है। हालांकि इसके लिए कुछ नए नियम बनाये गए हैं। शादी में सिर्फ और सिर्फ 20 लोगों के ही शामिल होने की अनुमति है।

Bihar CM to ban weddings in Covid to stop girlfriend from marrying tweet Viral | ‘वो मेरी आंखों के सामने किसी और की हो गई, आपको मेरी हाय लगेगी’, सीएम नीतीश कुमार पर फूटा आशिक का गुस्सा

प्रतीकात्मक तस्वीर। (फाइल फोटो)

Highlightsनीतीश कुमार के लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के बाद एक ट्वीट वायरल हो रहा है।पंकज नाम का युवक ने सीएम से अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की अपील की थी।हालांकि, सीएम ने उसकी अपील को सीरियसली नहीं लिया।

बिहार में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के बीच एक लड़के का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। पंकज कुमार गुप्ता नाम के एक युवक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की अपील की थी। लेकिन 19 मई को उसकी गर्लफ्रेंड की शादी हो गई जिसके बाद वह बेहद निराश है। 

पंकज नाम का युवक अपनी गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से होने के बाद सीएम पर अपना गुस्सा जाहिर किया। शख्स ने नीतीश कुमार को नाकारा तक कह दिया। पंकज का कहना है कि सीएम नीतीश को उसकी हाय लगेगी।  यहां तक कि सीएम को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. पंकज का कहना है कि बेरोजगारी की वजह से ही उसकी शादी उसके साथ नहीं हो सकी। 

पंकज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सर आप एक नकारा मुख्यमंत्री है आप को अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए। आप से मैंने कितना अपील किया था पिछले 19 मई को मेरी गर्लफ्रेंड की शादी थी रोकवा दीजिए लेकिन आप ने कोई प्रतिक्रिया नही दिया और सिर्फ़ #बेरोजगारी के वजह से वो मेरी नही हो पाई, आप को मेरी हाय लगेगी।  

दरअसल, 13 मई को बिहार के सीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि बिहार में लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। इसलिए 10 दिन के लिए लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके साथा ही शादी-विवाह के लिए कुछ पावंदियां भी लगाई गई हैं। 

मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए पंकज कुमार गुप्ता नाम के एक युवक ने लिखा था कि "सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी गर्लफ्रेंड की शादी थी, 19 मई को वह भी रुक जाती। आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे।" 

Web Title: Bihar CM to ban weddings in Covid to stop girlfriend from marrying tweet Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे