लाइव न्यूज़ :

सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर बीजेपी नेता का शर्मनाक ट्वीट, विवाद बढ़ने के बाद किया डिलीट, दी ये सफाई

By विनीत कुमार | Updated: April 23, 2021 09:34 IST

सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का निधन गुरुवार को हो गया था। वे पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे और अस्पताल में भर्ती थे। वहीं, उनके निधन को लेकर बिहार के बीजेपी के एक नेता ने शर्मनाक ट्वीट किया। बाद में ट्वीट डिलीट कर दिया गया।

Open in App
ठळक मुद्देबिहार के बीजेपी नेता मिथिलेश कुमार तिवारी ने की थी सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर अशोभनीय टिप्पणीविवाद बढ़ने के बाद बीजेपी नेता ने ट्वीट डिलीट किया और कहा कि उनका ट्विटर हैंडल हैक कर लिया गया थासीताराम येचुरी के बड़े बेटे का गुरुवार को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था, वे अस्पताल में भर्ती थे

बिहार के बीजेपी नेता मिथिलेश कुमार तिवारी के गुरुवार को किए गए एक ट्वीट पर हंगामा मच गया। उनके ट्वीट को लेकर जब विवाद हुआ तो उन्होंने उसे डिलीट कर दिया। तिवारी ने दरअसल मकपा नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे के कोरोना से हुए निधन पर ये ट्वीट किया था।

सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष का निधन गुरुवार सुबह हुआ। वे पिछले की दिनों से कोरोना से संक्रमित थे और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। उनकी मौत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी संवेदना प्रकट की थी।

हालांकि इन सबके बीच  मिथिलेश कुमार तिवारी ने जो ट्वीट किया, उससे न केवल बिहार की राजनीति में बवाल मच गया बल्कि कई लोगों ने इसे अशोभनीय करार दिया। सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू तो बीजेपी नेता को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।

मिथिलेश तिवारी ने दरअसल लिखा था, 'चीन का समर्थक सीपीएम महासचिव सीताराम येचुकी के बेटे आशीष येचुरी का चाइनीज कोरोना से निधन।'

इस ट्वीट के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने हमला बोला। आरजेडी की ओर से कहा गया 'ट्वीट डिलीट करने से संघी संस्कारों की दुर्गंध नहीं मिटती! PM हों, HM हों, विजयवर्गीय हों, गिद्धराज सिंह या कोई छुटभैया नेता, सबके एक से बढ़कर एक निम्नस्तरीय वक्तव्य खंगाल लीजिए, सबके यही संस्कार हैं! बजबजाते कूड़ेदान के कूड़ेदान अटे पड़े हैं इनके बदबूदार बयानों से!'

मिथिलेश कुमार ने दी शर्मनाक ट्वीट पर सफाई 

वहीं, मिथिलेश कुमार ने बाद में अपने शर्मनाक ट्वीट को लेकर बाद में सफाई भी दी। उन्होंने लिखा, 'राजनीतिक दुर्भावना में मेरा हैंडल हैक करके एक बेहद असंवेदनशील ट्वीट किया गया था। संज्ञान में आते ही ट्वीट डिलीट कर दिया गया है। मैं सीपीएम नेता श्री सीताराम येचुरी जी को सांत्वना व संवेदना प्रेषित करता हूँ। किसी की भी मृत्यु पर क्षुद्र राजनीति सदैव निंदनीय है।'

गौरतलब है कि येचुरी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर अपने बेटे के निधन की जानकारी दी थी। इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई नेताओं ने आशीष के असामयिक निधन पर शोक प्रकट किया।

आशीष येचुरी पेशे से पत्रकार थे और नौ जून को वह 35 साल के होने वाले थे।  उनके परिवार से जुड़े करीबी लोगों ने बताया कि दो सप्ताह तक बीमारी से लड़ने के बाद गुरुवार को सुबह साढ़े पांच बजे आशीष येचुरी ने आखिरी सांस ली।

टॅग्स :सीताराम येचुरीभारतीय जनता पार्टीकोरोना वायरससीपीआईएम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Exit Poll Result 2025: राजग को 160 और महागठबंधन को 77 सीट?, ‘टुडेज चाणक्य’ एग्जिट पोल, 8 एजेंसियों के सर्वे में NDA सरकार?

भारतBihar Exit Poll Result 2025: बिहार में सबसे बड़ी पार्टी कौन?, ‘एक्सिस माय इंडिया’ पोल में खुलासा, देखिए भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस का प्रदर्शन

भारतमाई बहिन योजना, हर घर सरकारी नौकरी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और वक्फ कानून पर रोक लगाने का वादा, घोषणा पत्र को 'तेजस्वी प्रण' नाम दिया

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में बागी मचा रहे बवाल, राजद ने 27, भाजपा ने 6 और जदयू ने 5 को किया बाहर, दल-बदलू उम्मीदवार बोले- 5 साल मेहनत करें हम और टिकट ले जाएं कोई...

भारत11 सीट पर आपस में टकराएंगे महागठबंधन उम्मीदवार, गांठ नहीं सुलझा सके अशोक गहलोत?, देखिए कहां-कहां दोस्ताना मुकाबला

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

ज़रा हटकेगोलगप्पा खाते समय महिला का जबड़ा लॉक, डॉक्टरों के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो