बिग बॉस सीजन-3 के तमिल प्रतियोगी साउथ इंडियन एक्टर सरवनन ने शनिवार ( 27 जुलाई) को नेशनल टीवी चैनल पर एक खुलास किया है, जिसके बाद वो विवादों में आ गये हैं। शो को होस्ट कर रहे कमल हासन के सामने सरवनन ने कहा कि वह अपने कॉलेज के दिनों में बस में यात्रा करते समय महिलाओं को अनुचित (गलत) तरीके से छूते थे। सरवन के इस बयान के बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी आलचोन हो रही है। इंटरनेट पर लोग उस वीडियो क्लिप को शेयर कर उनपर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सरवनन ने 90 के दौर में तकरीबन 50 फिल्मों में एक्टिंग की है।
सरवन ने बात शो पर उस वक्त कही जब शो के दौरान प्रतियोगी मीरा मिथुन और चेरन से जुड़े एक झगड़े को सुलझाते हुये कमल हासन ने कहा कि एक बिजी बस में यात्रा करना काफी मुश्किल भरा होता है। हसन ने कहा, भीड़ वाली बस में यात्रा करने में बड़ी परेशानी होती है।' इसी बीच एक्टर सरवन ने कहा कि उन्होंने भीड़ वाली बस में कई बार यात्रा की है और बस में सवार महिलाओं को गलत ढंग से छूते भी थे। इसपर शो में मौजूद सारे लोग जोर-जोर से ठहाके लगाने लगते हैं। यहां तक की शो के होस्ट कमल हासन भी इस बात पर हंसने लगते थे।
ठहाका लगाना की वजह से भी ये शो विवादों में आ गया है। लोगों का कहना है कि जिस बयान पर एक्टर सरवनन को लोगों को सुनाना चाहिए उसपर लोग हंस रहे हैं। मामले के विवाद में आने के बाद कमल हासन के मैनेजर ने इंडिया टूडे को कहा है, कमल हासन ने इस पूरे मामले पर इसलिए हंसे क्योंकि वह इसे एक फन मूवमेंट बनाना चाहते थे।
सिंगर चिनमयी श्रीपदा ने बिग बॉस के एपिसोड की एक छोटी क्लिप पोस्ट कर इसकी आलोचना की है। उन्होंने लिखा है, एक तमिल चैनल इस बात को बड़े ही गर्व के साथ प्रसारित कर रहा है कि बस में महिलाओं को उसने गलत तरीके से छूआ था। आपको क्या ये जोक लगता है जनता के लिए। जिसपर महिलाएं ताली बजा रही हैं।
वहीं एक यूजर ने कमल हासन के हंसने पर लिखा, मैं इस घटना से थोड़ा सा भी हैरत में नहीं हूं कि सरवनन ने महिलाओं के बारे में ऐसा कहा। लेकिन कमल हासन के इस बात पर हंसने से मैं काफी हैरान हूं।
आप भी देखें कुछ ट्वीट