ठळक मुद्देसुशांत सिंह राजपूत की मौत से बाद से एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है। बिग बॉस 14' के घर में एक कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने उसी मामले को उठा दिया।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बाद से एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा गर्माया हुआ है। दरअसल, सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' के घर में एक कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने उसी मामले को उठा दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो का प्रोमो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नॉमिनेशन टास्क की छोटी से झलक दिखाई गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल वैद्य कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू को नॉमिनेट करते है और कारण नेपोटिज्म को बताते है।
राहुल के इस बात पर घर के सारे सदस्य उनके खिलाफ होते दिखें लेकिन राहुल अपनी बात पर खड़े रहे। वहीं जान ने कहा कि वह भाग्यशाली है कि उनके पिता कुमार सानू है। वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #Nepotism ट्रेंड हो रहा है