भागलपुरः घर में घुसकर चोर ने कपड़े और मोबाइल नहीं 118 कबूतरों को चुराया, पुलिस हैरान

By एस पी सिन्हा | Published: June 15, 2022 05:40 PM2022-06-15T17:40:44+5:302022-06-15T17:41:49+5:30

बिहार में भागलपुर के हटिया रोड में बाबूलाल के घर में घुसकर चोरों ने 118 कबूतरों को चुरा लिया. इस दौरान घर के सदस्यों को बंद कर वहां से रफूचक्कर हो गये.

Bhagalpur chor inter house thief stole 118 pigeons not clothes and mobile police surprised | भागलपुरः घर में घुसकर चोर ने कपड़े और मोबाइल नहीं 118 कबूतरों को चुराया, पुलिस हैरान

निशानदेही पर एक अन्य संदिग्ध को उल्टा पुल के नीचे कबूतर बेचते हुए पकड़ लिया गया.

Highlightsकबूतर चोरी कर लिये जाने का मामला पहलीबार सामने आने से पुलिस अचंभित रह गई.घर में घुसे चोरों ने अलमारी से जेवरात और नकद की चोरी कर ली.तिलकामांझी पुलिस और कुछ आम जनों के सहयोग से एक चोर को गिरफ्तार कर लिया.

पटनाः बिहार में भागलपुर जिले के तिलकामांझी थानाक्षेत्र में पुलिस एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आने के बाद हैरान रह गई है. दरअसल, पुलिस के पास अभीतक लोगों के घरों में घुस कर गहने, जेवर, कीमती सामान, कपड़े और मोबाइल आदि के अलावा पशुओं की चोरी का मामला सामने आते रहा है.

लेकिन चोरों के द्वारा कबूतर चोरी कर लिये जाने का मामला पहलीबार सामने आने से पुलिस अचंभित रह गई है. बताया जाता है कि हटिया रोड में बाबूलाल के घर में घुसकर चोरों ने 118 कबूतरों को चुरा लिया. इस दौरान घर के सदस्यों को बंद कर वहां से रफूचक्कर हो गये. जांच करने पर पाया कि घर में घुसे चोरों ने अलमारी खोल उसमें से जेवरात और नकद की चोरी कर ली.

घटना को लेकर एक दिन तक घर के मालिक इस संशय में रह गये कि उन्हें इस संबंध में केस करना है या नहीं? फिर उन्हें मंगलवार सुबह जानकारी मिली कि सच्चिदानंद नगर के रहने वाले कुछ युवक पानी के भाव में कबूतर बेच रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने फौरन तिलकामांझी पुलिस को दी. तिलकामांझी पुलिस और कुछ आम जनों के सहयोग से एक चोर को गिरफ्तार कर लिया.

उसकी निशानदेही पर एक अन्य संदिग्ध को उल्टा पुल के नीचे कबूतर बेचते हुए पकड़ लिया गया. वहीं, गृहस्वामी की शिकायद बाद तिलकामांझी थानाध्यक्ष राज रतन ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का अवलोकन किया तो सारी सच्चाई सामने आ गई. उनके पास से 30 कबूतर बरामद कर ली गई हैं.

जबकि शेष कबूतर 2000 रुपये में उल्टा पुल के नीचे एक पक्षी-मुर्गा बेचने वाले को बेच चुके थे. चारों के विरुद्ध न्यायसंगत कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर चोरों और चोरी का कबूतर खरीदने वालों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है. सभी की गिरफ्तारी के लिये प्रयास किया जा रहा है.

Web Title: Bhagalpur chor inter house thief stole 118 pigeons not clothes and mobile police surprised

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे