मुंबई: बॉलीवुड मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर उनके लाखों प्रशंसक ने उनको श्रद्धांजलि दी। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपनी एक पुरानी फोटो शेयर कर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी। स्मृति ईरानी का किया ये ट्वीट और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
स्मृति ईरानी ने ऋषि कपूर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, '2014 में उन्होंने (ऋषि कपूर) मुझसे कहा था, 'भाग जल्दी दिल्ली पागल।' क्योंकि वह जानते थे कि मुझे शपथ लेने के लिए बुलाया गया है। मैंने सेट पर उन्हें (ऋषि कपूर) आखिरी बार देखा था। बेहतरीन तरीके से काम करने के लिए प्रोत्साहित करते थे, छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते थे, भले ही आप कितने भी वक्त से काम कर रहे हों, उसकी बारीकियां सिखाते थे।''
ईरानी के इस ट्वीट पर 26 हजार से ज्यादा लाइक्स हैं और तकरीबन 2 हजार से ज्यादा रिट्वीट हैं। बता दें कि उमेश शुक्ला की फिल्म 'ऑल इज वेल' में स्मृति ईरानी को अभिषेक बच्चन की मां और ऋषि कपूर की पत्नी का किरदार निभाना का मौका मिला था। लेकिन लोकसभा चुनाव-2014 के बाद नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री पद मिलने के बाद स्मृति ईरानी को वक्त नहीं मिला था शूटिंग के लिए, ऐसे में उनकी जगह सुप्रिया पाठक को लिया गया था।