नर चिंपैजी और महिला का अफेयर! चिड़ियाघर वाले हुए परेशान, अब महिला के अंदर आने पर लगाई रोक

By विनीत कुमार | Updated: August 25, 2021 14:57 IST2021-08-25T14:57:00+5:302021-08-25T14:57:00+5:30

चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक चिता नाम का ये चिंपैजी अपने समूह के अन्य चिंपैजी से कम घुलता-मिलता है। साल 2008 में एक अन्य नर चिंपैंजी के साथ लड़ाई में चिता गंभीर रूप से घायल भी हो गया था।

Belgium Woman banned from zoo for having affair with chimpanzee | नर चिंपैजी और महिला का अफेयर! चिड़ियाघर वाले हुए परेशान, अब महिला के अंदर आने पर लगाई रोक

चिंपैजी से मोहब्बत, महिला के चिड़ियाघर में जाने पर रोक (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबेल्जियम में एंटवर्प के एक चिड़ियाघर का है ये दिलचस्प मामला।चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक इंसानों से अधिक घुलने-मिलने से चिंपैंजी को अन्य चिंपैजी ने ग्रुप से अलग कर दिया है। चिता नाम का ये चिंपैजी करीब 30 सालों से इस चिड़ियाघर में है।

बेल्जियम में एंटवर्प के एक चिड़ियाघर में एक महिला के नर चिंपैंजी के पास जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। चिड़ियाघर के अधिकारियों के मुताबिक महिला का चिंपैजी से करीबी संबंध चिंपैजी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। अधिकारी बताते हैं कि इस चिंपैंजी से अब अन्य चिंपैंजी दूरी बनाने लगे हैं।

दरअसल, एडी टिमरमैंस नाम की महिला पिछले चार साल से करीब-करीब हर हफ्ते एंटवर्प के चिड़ियाघर में चीता नाम के एक 38 वर्षीय नर चिंपैंजी से मिलने आती रही है। 

हालांकि, चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने अब महिला को बताया है कि वह अब चीता के पास नहीं जा सकती क्योंकि अन्य चिंपैजी ने उसे अपने समूह से बाहर कर दिया है। इस कारण वह अब एक दिन में करीब 15 घंटे तक अकेले बिताता है।

एडी ने पूरे मामले पर कहा कि इस तरह का प्रतिबंध अनुचित है क्योंकि दूसरे लोग भी चिड़ियाघर आते हैं और चिता से स्वतंत्र रूप से मिलते हैं। एडी ने आगे कहा, 'मैं उस जानवर से प्यार करती हूं और वह मुझसे प्यार करता है। मेरे पास और कुछ नहीं है। वे क्यों उसे मुझसे दूर करना चाहते हैं?' 

रिपोर्ट के अनुसार एडी जब भी चिड़ियाघर आती है और चिंपैजी के बाड़े तक पहुंचती है, वहां लगे शिशे के माध्यम से दोनों एक दूसरे को देखकर प्रतिक्रिया देते हैं और चुंबन का भी इशारा करते हैं।

चिड़ियाघर की क्यूरेटर सारा लाफौत के मुताबिक, 'जब चिता लगातार आगंतुकों से घिरा रहता है, तो अन्य उसके साथी उसकी उपेक्षा करते हैं और उसे समूह का हिस्सा नहीं मानते हैं।'

सारा ने आगे बताया, 'फिर वह (चिता) घंटों बाहर बैठा रहता है। अक्सर कोई जानवर जब इंसानों पर ज्यादा ध्यान देता है तो अन्य उसे अपने समूह का हिस्सा मानने से इनकार कर देते हैं। हम चाहते हैं कि चिता जितना संभव हो सके चिंपैंजी बना रहे।'

चिता 30 सालों से है इस चिड़ियाघर में

चिता करीब 30 साल से चिड़ियाघर में है। शुरू में उसे पालतू जानवर के रूप में रखा गया था, हालांकि, जब उसकी उम्र ज्यादा हुई और उसे संभालना मुश्किल हो गया था तब उसके मालिक ने उसे चिड़ियाघर को दान कर दिया।
 
चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार चिता चिंपैजी ने चिड़ियाघर के जीवन के अनुसार खुद को ढाल लिया है। हालांकि, उसे हमेशा अन्य जानवरों के साथ घुलने-मिलने में समस्या होती रही है।
 
साल 2008 में एक अन्य नर चिंपैंजी के साथ लड़ाई में चिता गंभीर रूप से घायल भी हो गया था। अन्य चिंपैजी के साथ भले ही चिता ठीक से नहीं घुलता-मिलता है लेकिन इंसानों के साथ वह जल्दी घुल-मिल जाता है।

एडी को चिता से मिलने पर बैन लगाने के बावजूद चिड़ियाघर वालों को डर है कि वह अन्य चिंपैंजी के साथ घुल-मिल नहीं पाएगा। साल 2014 की एक स्टडी के अनुसार किसी चिंपैजी को जब कम उम्र में उसकी मां से अलग कर दिया जाता है और उसका पालन-पोषण इंसानों द्वारा किया गया हो तो उम्र बढ़ने के बाद उसे अन्य चिंपैंजी के साथ घुलने-मिलने में परेशानी होती है।

Web Title: Belgium Woman banned from zoo for having affair with chimpanzee

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Belgium