लाइव न्यूज़ :

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का ट्वीट, बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, यूजर्स बोले-अरे मैडम जी इस पर कुछ बोलिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 18, 2020 10:43 IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी से जीत हासिल की थी.

Open in App
ठळक मुद्देस्मृति ईरानी को ट्विटर पर यूजर्स गैस सिलिंडर के बढ़े दामों पर उनके पुराने प्रदर्शन की याद दिला रहे हैं. रसोई गैस की कीमतों में 12 फरवरी को 144.5 रुपये प्रति सिलिंडर की भारी-भरकम बढ़ोत्तरी की गई है.

सैन्य बलों में लैंगिक भेदभाव खत्म करने पर जोर देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 17 फरवरी को सेना में महिला अधिकारियों के कमान संभालने का मार्ग प्रशस्त कर दिया। शीर्ष कोर्ट ने केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि तीन महीने के भीतर सारी महिला सैन्य अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाए। जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सरकार की इस दलील को विचलित करने वाला और समता के सिद्धांत के विपरीत बताया जिसमें कहा गया था कि शारीरिक सीमाओं और सामाजिक चलन को देखते हुए महिला सैन्य अधिकारियों की कमान पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है। 

शीर्ष अदालत ने निर्देश दिया कि शॉर्ट सर्विस कमीशन में सेवारत सभी महिला सैन्य अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जाए भले ही मामला 14 साल का हो या 20 साल की सेवा का हो। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह दलील देकर हर महिला का अपमान किया है कि महिला सैन्य अधिकारी कमान मुख्यालय में नियुक्ति पाने या स्थायी सेवा की हकदार नहीं हैं क्योंकि वे पुरुषों के मुकाबले कमतर होती हैं। मैं भाजपा सरकार को गलत साबित करने और खड़े होने के लिए भारत की महिलाओं को बधाई देता हूं।'

इस पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर पलटवार किया। उन्होंने कांग्रेस नेता को जवाब देते हुए ट्वीट किया, आदरणीय बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाने, यह पीएम नरेंद्र मोदी जी ही थे, जिन्होंने सशस्त्र बलों में महिलाओं के लिए स्थायी आयोग की घोषणा की थी, जिससे लैंगिक न्याय सुनिश्चित हुआ और जब आपकी सरकार थी, तब भाजपा महिला मोर्चा ने इस मुद्दे को उठाया था।' 

बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री स्मृति ईरानी भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। यूपीए-2 के शासनकाल में स्मृति ईरानी विरोध-प्रदर्शनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही हैं। बेगानी वाली ट्वीट पर यूजर्स उन्हें गैस सिलेंडर के बढ़े दामों की याद दिला रहे हैं। 

बता दें कि रसोई गैस की कीमतों में 12 फरवरी को 144.5 रुपये प्रति सिलिंडर की भारी-भरकम बढ़ोत्तरी की गई है। एजपीजी सिलिंडर की कीमत पहले के 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गयी है। यह जनवरी 2014 के बाद से रसोई गैस के भाव में हुई सबसे बड़ी वृद्धि है। तब एलपीजी का भाव 220 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाकर 1,241 रुपये कर दिया गया था। सरकार ने इसके साथ ही एलपीजी सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 153.86 रुपये से बढ़ाकर 291.48 रुपये प्रति सिलिंडर कर दी है। सब्सिडी पर उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलिंडर मिलते हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिये सब्सिडी 174.86 रुपये से बढ़ाकर 312.48 रुपये प्रति सिलिंडर कर दी गयी है।

टॅग्स :स्मृति ईरानीराहुल गांधीट्विटरसोशल मीडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारततंबाकू, पान मसाला और अन्य तंबाकू और होंगे महंगे?, सोमवार को 2 विधेयक लोकसभा में पेश, जानें क्या होंगे बदलाव

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल