लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर ऐसे- ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडिया सामने आया है जिसे देख दिल खुश हो जाएगा। एक ऐसा ही हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी का बच्चा पानी के फवारों के साथ मस्ती कर रहा है। जिसे देख आपको भी मजा आ जाएगा।
भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है। एक शख्स पाइप से हाथी के क्यूट बच्चे के उपर पानी डाल रहा है। और हाथी बड़े ही मजे से पानी के साथ खेलता नजर आ रहा है। क्यूट हाथी की क्यूट हरकत तो देखकर कोई भी खुश हो जाए। दिल को खुश और चेहरे पर स्माइल लाना वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे कई वीडियो इन दिनों देखने को मिल रहे हैं। लॉकडाउन जानवरों के लिए ज्यादा मजेदार रहा है, सड़कों पर खुलेआम घूमते नजर आते हैं। हाल ही में केरल का एक वीडियो वायरल हुआ था। जब एक हाथी खाली गलियों में घूमता नजर आ रहा था। जो काफी वायरल हुआ था।