मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए , कुछ कहा नहीं जा सकता है । इनमें से कुछ वीडियो तो आपको खूब हंसाते हैं तो कुछ वीडियोज देखकर आपको हैरानी भी होती है । आपने फिल्मों में हीरो और गाड़ियों के स्टंट तो देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी किसी ऑटोरिक्शा वाले को खतरनाक स्टंट करते देखा है ।
इस वीडियो में एक ऑटोवाला खतरनाक स्टंट करता दिखाई दे रहा है । वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले तो ऑटोवाले ने दो टायरों पर ऑटो को खूब दौड़ाया । वहीं आसपास बहुत सारे लोग भी खड़े थे, वो सब अचानक से ऑटो ड्राइवर को देखने लगे । लोग ऑटो ड्राइवर का कारनामा देखकर बिल्कुल हैरान रह गए ।
इस वीडियो को @officeofdnj ने ट्विटर पर शेयर किया है । इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस बात को लेकर श्योर नहीं हूं कि वो टेस्टिंग स्किल को परख रहा है या फिर ड्राइविंग स्किल या फिर ऑटो रिक्शा के टायर और उसकी स्ट्रेंथ जांच रहा है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है । एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सच में जिस तरह से शख्स ने ऑटो चलाया वो तो फिल्मों के स्टंट से भी शानदार लग रहा है । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि ये कमाल का हुनर है । हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि ये सब स्टंट खतरनाक साबित हो सकते हैं इसलिए लोगों को ये नहीं करना चाहिए ।