Auto Driver Hit Cricketer Rahul Dravid Car: बेंगलुरु में एक ऑटो चालक से बहस करते क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। घटना कथित तौर पर मंगलवार शाम को बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर हुई। ‘हाई ग्राउंड्स’ यातायात पुलिस ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। ‘कनिंघम रोड’, ‘हाई ग्राउंड्स’ यातायात पुलिस थाने के अंतर्गत आता है। माना जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार शाम साढ़े छह बजे का है, जिसमें द्रविड़ ऑटो चालक से कन्नड़ में बहस करते नजर आ रहे हैं और उससे पूछते हैं कि उसने ब्रेक क्यों नहीं लगाया। द्रविड़ ‘इंडियन एक्सप्रेस सर्किल’ से ‘मिलर्स रोड’ की ओर जा रहे थे। जाहिर तौर पर वीडियो किसी राहगीर ने बनाया है, जिसे महसूस हुआ कि बहस करने वाला व्यक्ति द्रविड़ ही है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच अपनी गाड़ी पर खरोंच और संभवतः उस पर पड़े निशान को लेकर परेशान थे।
VIDEO: राहुल द्रविड़ की कार को ऑटो ने मारी टक्कर, नाराज और परेशान दिखे द्रविड़, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: February 5, 2025 15:32 IST
Auto Driver Hit Cricketer Rahul Dravid Car: बेंगलुरु में एक ऑटो चालक से बहस करते क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। घटना कथित तौर पर मंगलवार शाम को बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर हुई। ‘हाई ग्राउंड्स’ यातायात पुलिस ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Open in AppVIDEO: राहुल द्रविड़ की कार को ऑटो ने मारी टक्कर, नाराज और परेशान दिखे द्रविड़, देखें वीडियो
ठळक मुद्देVIDEO: राहुल द्रविड़ की कार को ऑटो ने मारी टक्कर, नाराज और परेशान दिखे द्रविड़, देखें वीडियो