ठळक मुद्देVIRAL VIDEO: सर पर पाइप बांधकर आंटी ने धोए बर्तनVIRAL VIDEO: आंटी का देसी जुगाड़, सर पर पाइप बांधकर धोए बर्तन
Viral Video: सोशल मीडिया फनी वीडियो से भरा पड़ा है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में एक आंटी सर पर पानी का पाइप बांधकर बर्तन धोती नजर आ रही है, आंटी का ये वीडियो देख यूजर्स की लोटपॉट हो गए हैं। बर्तन धोने का ऐसा तरीका देखकर यूजर्स का सर चकरा गया है, वहीं आंटी की बर्तन धोने की रफ्तार भी किसी राकेट से कम नहीं है। इंडिया में ऐसे देसी जुगाड़ के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, ये वीडियो Kungfu Pande नाम के यूजर ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है।