'आटा 100 रुपए लीटर', इमरान खान की फिसली जुबान, कही यह बात, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: September 16, 2022 09:08 IST2022-09-16T08:17:42+5:302022-09-16T09:08:49+5:30

महंगाई पर बोलते हुए इमरान खान की जुबान फिसल गई। ऐसे में उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि “ हमारे दौर में एक किलो आटा 50 रुपए था, आज वो कराची में 100 रुपए लीटर से ऊपर चला गया है।”

Ata 100 rupees a liter like Rahul Gandhi Imran Khan also confused about measurement flour ata watch video | 'आटा 100 रुपए लीटर', इमरान खान की फिसली जुबान, कही यह बात, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsएक भाषण के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान फिसल गई। उन्होंने आटे को मापने के लिए लीटर शब्द का इस्तेमाल किया है। इसे लेकर सोशल मीडियो पर यूजर्स खूब मजे ले रहे है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान फिसल गई। दरअसल, वे आटा-दाल का हिसाब दे रहे है थे, इस दौरान वे लीटर और किलो में फर्क नहीं कर पाए और आटा की माप को लीटर बता दिया। उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है और यूजर्स इस पर खूब मजे भी ले रहे है। 

क्या कहा इमरान खान ने

वायरल इस 16 सेकेंड के वीडियो में यह देखा गया है कि इमरान खान आम जनता को संबोधन कर रहे है। संबोधन के दौरान वे लोगों को आटा-दाल का हिसाब बता रहा है। इस बीच वह कहते है कि अभी आटा दोगुना हो गया है। हमारे दौर में एक किलो आटा 50 रुपए किलो होता था, लेकिन आज यह 100 रुपए लीटर हो गया है। 

इमरान खान ने निष्पक्ष चुनाव की तुरंत घोषणा करने की बात कही

इस पर आगे बोलते हुए इमरान खान ने कहा, “अगर हम देश को कलह और अराजकता से बचाना चाहते हैं, तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की तुरंत घोषणा करने की जरूरत है। मुझे दूसरा डर यह है कि जब तक [देश में] राजनीतिक स्थिरता नहीं आती, तब तक कोई आर्थिक स्थिरता नहीं हो सकती।”

सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे है मजे

इमरान खान के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। ऐसे में यूजर्स ने अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए है। एक यूजर ने लिखा है, "एक बात किसी ने नही सोंची...ये भी तो हो सकता है इमरान खान और राहुल गांधी को सच में ही नहीँ मालूम हो कि आंटा किलो में आता है या लीटर में..हो सकता है इन लोगों ने अभी तक केवल रोटी बनते समय गीला आंटा ही देखा हो..।"

वहीं एक और यूजर ने लिखा है, "आटा लीटर में तोलने का नया आदत ने शुरू किया और अब वो ले लिया। लगता हैं कि ये दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ाई किये होंगे।"

Web Title: Ata 100 rupees a liter like Rahul Gandhi Imran Khan also confused about measurement flour ata watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे