ठळक मुद्देVIDEO: विधायक को आया गुस्सा, शख्स को जड़ा थप्पड़ फिर केले के पेड़ से किया हमला, देखें वीडियो
Assam MLA Samsul Huda Thrashes Man: सोशल मीडिया पर गुस्से से लाल विधायक का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में विधायक अपने ही एक कार्यकर्ता को बुरी तरह मार रहा है। पहले तो विधायक किसी बात पर गुस्से में शख्स को खूब सुनाता है फिर अचानक थप्पड़ मारता है और विधायक का गुस्सा यहीं शांत नहीं होता इसके बाद वो केले के पेड़ से शख्स की पिटाई करने लगता है। सोशल मीडिया की खबरों के अनुसार ये वीडियो असम के धुबरी जिले के पूर्वी बिलासीपारा विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है।