नई दिल्ली: सोचिए जब कोई शेर अचानक आपके सामने आ जाए तो फिर क्या होगा? संभव है कि यह सोचकर भी आपके रोंगटे खड़े हो जाते होंगे। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वारल हो रहा है जिसमें एक महिला को शेर के सामने काफी निडर तरीके से खड़ा होकर उससे गला मिलते हुए दिख रही है।
शेर से गले मिलते हुए इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो को साझा कर इनकी दोस्ती की जमकर सराहना कर रहे हैं।
दरअसल, ट्विटर पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर सुसांत नंदा ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि सबसे खतरनाक भी सबसे वफादार हो सकता है। इंसानों से बेहतर।
उन्होंने बताया कि शेर जुपिटर' को ऐना ने काफी पहले बचाया था और उसे एक नया जीवन दिया था। काफी दिनों बाद उसे अपने करीब देखकर शेर काफी खुश हो गया और वह उससे गले मिलने लगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी ने 12 फरवरी को सुबह करीब 8 बजे साझा किया था। इसके बाद से अब तक इस वीडियो को करीब 37 हजार लोग देख चुके हैं। यही नहीं 719 लोगों ने इस वीडियो को इस अकाउंट से रीट्वीट भी किया है।