लाइव न्यूज़ :

Video: जामिया में CAA प्रदर्शनकारी व छात्रों ने रात 12 बजे राष्ट्रगान गाकर की नए साल की शुरुआत, बताया 'द आजादी नाइट'

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 1, 2020 15:10 IST

जामिया मिलिया इस्लामिया में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ तकरीबन 13 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन जारी है। सैड़कों लोग विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर इस अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजैसे ही रात को 12 बजे  प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने राष्ट्रगान गाया और उसके बाद इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए।इसी मुद्दे को लेकर ट्विटर पर "National Anthem" ट्रेंड कर रहा है।

दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस के बाहर नए साल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रगान गाकर छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने आने वाले साल का स्वागत किया।   छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC)  खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अन्य स्थानीय लोगों के साथ दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में राष्ट्रीय गान गाया। जिसका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। इसी मुद्दे को लेकर ट्विटर पर "National Anthem" ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ यूजर जामिया में गाए गए राष्ट्रीय गान का वीडियो शेयर कर रहे हैं। 

ट्विटर पर वायरल एक वीडियो में छात्रों को स्थानीय लोगों के साथ सीएए और एनआरसी से 'आजादी' की मांग करते देखा जा रहा है। वहां हजारों लोग इकट्ठा हुए थे। लोग वहां पर  राष्ट्र ध्वज फहराते और सीएए के खिलाफ नारों वाली तख्तियां लिए हुए थे। 

जैसे ही रात को 12 बजे  प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने राष्ट्रगान गाया और उसके बाद इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। मंच पर लगे कुछ बैनर पर लिखा है, 'द आजादी नाइट'।

देखें प्रतिक्रिया

पिछले महीने से जामिया मिलिया इस्लामिया में CAA को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं

जामिया मिलिया इस्लामिया में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ तकरीबन 13 दिसंबर से विरोध प्रदर्शन जारी है। सैड़कों लोग विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर इस अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। नूर नगर, बटला हाउस और ओखला के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने सोमवार को प्रदर्शन में हिस्सा लिया। जामिया के विद्यार्थियों ने संशोधित कानून को वापस लेने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी पर सवाल किया कि उनकी सरकार ने 2014 में सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर कोई चर्चा नहीं की। विद्यार्थियों ने पूछा कि अगर सभी मुस्लिम, ईसाई और अन्य अल्पसंख्यक ‘बाहरी’ और ‘अवैध प्रवासी’ हैं तो केंद्र सरकार कितने डिटेंशन सेंटर (हिरासत गाह) बनाएगी।

छात्रों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री को पुलिस बल से ‘अचानक से प्यार’ हो गया है। जामिया के एक विद्यार्थी आशीष झा ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब एक महीने पहले अदालतों में पुलिस को पीटा गया था तब इस सरकार ने एक भी मामला दर्ज नहीं किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तब वे पुलिस से प्यार नहीं करते थे। अब जब पुलिस ने जामिया, एएमयू और अन्य विश्वविद्यालयों में छात्रों को पीटा तो वे पुलिस को ‘शहीद’ कह रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जान गंवाने वाले छात्रों और अन्य का क्या?’’ 

टॅग्स :जामिया मिल्लिया इस्लामियावायरल वीडियोदिल्लीकैब प्रोटेस्टएनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजिका)
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल