मुंबई : बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं । वह अक्सर दिलचस्प पोस्ट डालते रहते हैं और लोगों को काफी प्रेरित करते रहते हैं । उनके पोस्ट किए गए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो जाते हैं और लोगों को पसंद भी आते हैं ।
वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक बैनर है जिस पर इंग्लिश बोलना सीखें लिखने के बजाय ‘English स्पीकना सीखें’ लिखा है । इस तस्वीर को देखने के बाद अगर कोई और होता तो वह गलती का ढिंढोरा लेकिन बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा इसमें भी एक धांसू ज्ञान ढूंढ़ निकाला ।
आनंद महिंद्रा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘ ये काफी मजेदार… लेकिन इसमें हिंदी के बारे में एक शानदार और दिलचस्प मैसेज भी छिपा हुआ है । दरअसल यह भाषा घुलने-मिलने वाली है, हमेशा विकसित होती हैं और हम भारतीयों से बेहतर कोई भी इसका बेहतर यूज करना नहीं जानता । ऐसी चीजों को मिक्स करके हम यूनीक बनाते हैं ।’
सोशल मीडिया यूजर्स को आनंद महिंद्रा की ये बात काफी पसंद आई । कई लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट के जरिए अपनी राय भी रखी । एक यूजर ने लिखा, ‘ Buy 1 get 1 free! English के साथ फर्राटेदार हिंदी free । वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ ये अच्छा था सर ।’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया ।