मुंबई : आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फ्लोअर्स के साथ-साथ नयी-नयी जानकारी साझा करते रहते हैं । इन दिनों आनंद महिंद्रा ने एक मणिपुर के युवक की कहानी शेयर की है । उन्होंने अपने ट्वीट कर बताया कि बच्चे ने बिना किसी ट्रेंनिंग के कबाड़ से आयरन मैन का सूट बनाया है । युवक के इस टैलेंट की चर्चा आज सारी दुनिया में हो रही है ।
आनंद महिंद्रा ने पोस्ट में एक ऐसे लड़के की वीडियो शेयर की है जिसने वेस्ट से वंडर बना दिया है । युवक ने कबाड़ से आयरन मैन का शानदार सूट बना दिया है. जिसकी वजह से ये आज हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है ।
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस युवक ने बिना किसी ट्रेंनिंग के घर में रखी बेकार चीजों का उपयोग करते हुए आयरन मैन सूट बनाया है । इस कलाकार का नाम Ningombam Prem Angom है, जो 2015 से ही ऐसा सूट बनाना चाहते थे जब उन्होंने फिल्म आयरन मैन देखी थी ।
आनंद महिंद्रा अपने पोस्ट के जरिए बताते हैं कि वह प्रेम की महत्वाकांक्षा और कौशल को देखकर हैरान है । महिंद्रा समूह के शीर्ष सदस्यों को प्रेम के करियर का मार्गदर्शन करने और उनकी और उनके भाई-बहनों की शिक्षा को सुविधाजनक बनाने के लिए कहा गया है ।
आनंद महिंद्रा अपने पोस्ट के जरिए बताते हैं कि वह प्रेम की महत्वाकांक्षा और कौशल को देखकर हैरान है । महिंद्रा समूह के शीर्ष सदस्यों को प्रेम के करियर का मार्गदर्शन करने और उनकी और उनके भाई-बहनों की शिक्षा को सुविधाजनक बनाने के लिए कहा गया है ।