धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण लागू हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच एक अनोखी शादी देखने को मिली। वर-वधू ने रिश्तेदारों की मौजुदगी में एक-दूसरे को लकड़ी की मदद से वरमाला पहनाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दूल्हा-दुल्हन ने किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे आमतौर पर लॉकडाउन की वजह से पूरा देश बंद हैं और कहीं भी किसी तरह की सार्वजनिक सभा करने पर पाबंदी है। ऐसे में कई लोग जहां बेहद करीबी लोगों के बीच शादी रचा रहे हैं तो वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है।
आपको बताते चलें कि कोविड-19 (COVID-19) की वजह से देश की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 39,980 कोरोना वायरस से संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 1,301 लोगों की इस महामारी के कारण मृत्यु हो चुकी है, जबकि 10,633 लोग ऐसे हैं जोकि या तो ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।