नई दिल्ली: हम शायद यह नहीं जानते कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों का अंतिम परिणाम क्या होगा, लेकिन अगर आप Google 'अगले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन' अंग्रेजी में सर्च करेंगे तो आपके सामने कुछ चौकाने वाला परिणाम सामने आएगा।
यदि आप गूगल सर्च में जाकर "the next american president" टाइप करके सर्च करने के बाद आप इमेज ऑप्शन पर जाएंगे तो आप रिजल्ट पाकर हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं कि इंटरनेट पर फिलहाल हर तरफ इसकी ही चर्चा क्यों है?
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, Google पर ‘Next American President’ टाइप कर इमेज के ऑप्शन में जाने पर वहां डोनाल्ड ट्रंप या जो बाइडेन की फोटो न दिख कर कुछ अलग ही दिखाई देगा। इसकी जगह पर आपको रंग-बिरंगे फ्लोरल कोलाज दिखाई देंगे। इसके साथ ही वहां प्रीवियस नॉमिनीज बराक ओबामा, हिलेरी क्लिंटन और भी बहुत सारी तस्वीरें दिख रही हैं।
गूगल सर्च में यह परिणाम कैसे आया?
बता दें कि इंटरनेट पर ये लॉस एंजेल्स की एक आर्टिस्ट Gretchen Andrew की शरारत है जिसने गूगल पर अपना आर्ट कुछ इस तरह से अपलोड काफी चालाकी से किया कि जिसके बाद अब गूगल पर US का अगला प्रेसीडेंट Gretchen Andrew के आर्ट वर्क हैं।
इस तरह अपने कला से दुनिया में प्रसिद्ध होने के लिए आर्टिस्ट ने दिमाग का किया इस्तेमाल
जानकारी के लिए बता दें कि Gretchen Andrew एक इंटरनेट इम्पीरियलिस्ट और सर्च इंजन आर्टिस्ट हैं। दुनिया को अपना आर्ट वर्क दिखाने के लिए उन्होंने सर्च इंजन को ट्रिक किया। SEO का इस्तेमाल कर उन्होंने Quora, Eventbrite, Yelp और Twitter पर वेब पेजों का एक नेटवर्क बनाया। जिसके बाद एंड्रू ने उन पेजों को एड्रेस के साथ सर्च इंजन पर अपलोड किया।