वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर हर मिनट कोई न कोई वीडियो शेयर किया जाता है। कुछ आपको हंसाते हैं तो कुछ आपको रूला देते हैं। इंटरनेट की दुनिया में सबसे ज्यादा लोगों को जानवरों के वीडियो पसंद आते हैं जिनमें उनकी अजीबों-गरीब हरकत आपको हंसा देती है। सोशल मीडिया यूज करने वाले सभी लोगों ने बंदर की वीडियो तो काफी देखी होंगी।
शरारत और शैतानी के लिए जाना जाने वाला बंदर ऐसा जानवर है जिसकी हरकते बहुत अजीब होती है और इसलिए लोगों इसे देख खूब हंसते भी है। ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बंदर की हरकत सभी को हंसने पर मजबूर कर रही है।
बंदर शैतान होने के साथ-साथ स्मार्ट भी होते हैं और कई बार वो कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होती। इसी तरह एक बंजर की हैरान करने वाली हरकत कैमरे में कैद हो गई और अब लोग उसे देखकर हैरान तो हैं ही लेकिन हंस भी रहे हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में एक बंदर सरकारी बस में बैठा हुआ।
बंदर आम इंसान की तरह ही बस में बैठकर सफर कर रहा है और सफर का मजा ले रहा है। बिना किसी टिकट और पैसे के ये बंदर आराम से सरकारी बस में विंडो सीट पर बैठा हुआ है।
वहीं, बस में कई लोग उसे खाने के लिए भी सामान दे रहे जिसे खाते हुए वह उछलकर विंडो पर ही बैठ जाता है। कई घंटों तक बंदर ऐसे ही बस में सफर करता रहा। बंदर के इस अंदाज को देख लोग चौंक गए।
वैसे तो वीडियो कहा और किस तारीख का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह दक्षिण भारत का वीडियो लग रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है और वीडियो के कैप्शन में कन्नड़ भाषा में लिखा गया है।