नई दिल्ली, 18 जुलाई: ट्विटर पर मंगलवार (17 जुलाई) से एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है। #TalkToAMuslim के साथ लोगों अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दरअसल ये हैशटैग इस्लाम फोबिया के खिलाफ चलाया गया है। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस हैशटैग के समर्थन में ट्वीट है। अभिनेत्री गौहर खान ने प्लेकार्ड के साथ अपनी एक फोटो ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है- 'दिन भर कितने लोगों से बात होती है लेकिन कभी मन में ये ख्याल नहीं आया कि कौन मुस्लिम है और कौन हिंदू। मुस्लिम से बात करना आपकी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाता। ये सिर्फ सोच की बात है। मैं भारत में रहती हूं इसलिए मैं हिंदू हूं और धर्म से मुस्लिम हूं। लेकिन मैं दिल और आत्मा से भारतीय हूं।'
गौहर के समर्थन में अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें साझा की, जिसपर ये लिखा है कि 'मैं हिंदू हूं। मैं मुसलमानों से बात करूंगा। वो भी इंसान ही हैं।' लेकिन इस हैशटैग पर बॉलीवुड दो गुटों में बंटता दिख रहा है। स्वरा के ट्वीट पर और इस हैशटैग पर कुछ सेलेब्स ने आपत्ति दर्ज की है। फिल्म समीक्षक अशोक पंडित ने स्वरा को टैग करते हुए लिखा- 'प्लेकार्ड गैंग को लीड कर रहीं स्वरा एक फिक्शनल फिल्माया गए सीन जौहर में बुराई दिख जाती लेकिन उसे हिजाब और ट्रिपल तलाक का मुद्दा नहीं दिखता। मैंने कभी स्वरा को महिला विरोधी बातों के खिलाफ आवाज उठाते नहीं देखा है। '
वहीं सुंनदा वशिष्ठ ने इस हैशटैग का विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट करके इसे मुसलमानों के हित के खिलाफ बताया है।
दरअसल ये सारा विवाद शुरू हुए उर्दू अखबार में छपी एक खबर के बाद शुरू हुआ है। अखबार के मुताबिक राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के लोगों से मिलते हुए कहा था कि कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी है। जिसके बाद इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए मुस्लिमों की पार्टी कहा था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!