बड़े न्यूज चैनल के पत्रकार रक्षित सिंह ने मेरठ में किसानों के मंच पर इस अंदाज में दिया इस्तीफा, देखें वायरल वीडियो

By विनीत कुमार | Published: February 28, 2021 04:08 PM2021-02-28T16:08:06+5:302021-02-28T16:08:06+5:30

रक्षित सिंह ने शनिवार को मेरठ में आरएलडी की रैली के दौरान न्यूज चैनल से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि आज के समय में सच दिखाने की इजाजत नहीं मिलती है।

ABP News reporter Rakshit Singh resigns dramatically at Meerut farmers rally watch video | बड़े न्यूज चैनल के पत्रकार रक्षित सिंह ने मेरठ में किसानों के मंच पर इस अंदाज में दिया इस्तीफा, देखें वायरल वीडियो

टीवी पत्रकार रक्षित सिंह का इस्तीफा सोशल मीडिया पर चर्चा में (फोटो- ट्विटर)

Highlightsरक्षित सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, एबीपी न्यूज चैनल से इस्तीफे की घोषणमेरठ में किसानों के बीच रक्षित सिंह ने अपने इस्तीफे की घोषणा की, बाद में तीन और वीडियो ट्वीट किए

उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के महापंचायत में एक पत्रकार रक्षित सिंह ने अपने संस्थान से इस्तीफे की घोषणा कर दी। रक्षित सिंह एबीपी न्यूज से बतौर पत्रकार इस महापंचायत को कवर करने पहुंचे थे। हालांकि, उनके इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया।

रक्षित सिंह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे ये कहते नजर आते हैं कि उन्हें सच दिखाने की इजाजत नहीं दी जाती है। उन्होंने कहा, मैं ये नौकरी नहीं चाहता। मैं ये काम करना चाहता था क्योंकि मुझे सच बोलना था। अब मुझे ये काम नहीं करने दिया जा रहा है।' आप पहले रक्षित के इस्तीफे की घोषणा वाला वीडियो देखिए। 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रक्षित सिंह ने अखबार को बताया कि वे इस रैली को कवर करने आए थे और इसी दौरान उन्होंने इस्तीफे की घोषणा का फैसला कर लिया। उन्होंने कहा, 'पिछले तीन महीने से काफी कुछ हो रहा है। अगर सरकार की थोड़ी भी आलोचना करने वाली कोई स्टोरी आगे नहीं दिखाई जा रही है तो ऐसा सोचने के लिए बतौर पत्रकार कोई भी मजबूर हो सकता है।' 

बहरहाल, रक्षित ने अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद तीन और वीडियो भी ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि आज ऐसा समय आ गया जब कई बार विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों को फील्ड पर अपनी आईडी हटानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि कई बार लोग चैनलों के खिलाफ नारे लगाते हैं और वे अब इसे नहीं झेल सकते।

उन्होंने साथ ही कहा कि उनका कोई इरादा राजनीति या कुछ और करने का नहीं है और वे रिपोर्टिंग का अपना काम जारी रखेंगे।

इस बीच एबीपी नेटवर्क के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम एबीपी में नौतिक पत्रकारिता के लिए कड़ी नीतियों में विश्वास रखते हैं। हमारे रिपोर्टर निष्पक्षता, स्वतंत्रता, पत्रकारिता और संपादकीय सिद्धांत का पालन करते हैं। तथ्य आधारित रिपोर्टिंग हमेशा हमारी संपादकीय नीति का केंद्र रही है। हम ये देखकर हैरान और दुखी है कि हमारे एक रिपोर्टर ने हमारे ब्रांड का दुरुपयोग किया और अपने उद्येश्यों के लिए गलत टिप्पणी और बयान दिए हैं।'

Web Title: ABP News reporter Rakshit Singh resigns dramatically at Meerut farmers rally watch video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे