नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विश्व की आधी आबादी अभी लॉकडाउन में है। ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम के इफैक्ट का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो एक मीडिया संस्थान का है, जहां लाइव टीवी पर एक रिपोर्टर बिना पैंट के रिपोर्ट करने आता है। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वर्क फ्रॉम में ऐसा भी होता है।
वायरल वीडियो एबीसी न्यूज का है। रिपोर्टर विल रीव मंगलवार को 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' में एक सेगमेंट में बिना पैंट के दिखाई दिए। उनको लाइव प्रसारण के दौरान बिना पैंट के देखा गया। ऊपर से उन्होंने ब्लू कोट और शर्ट पहनी थी लेकिन नीचे उन्होंने शार्ट पहना था।
रिपोर्ट के मुताबिक 27 वर्षीय रिपोर्टर रीव ने घर से लाइव रिपोर्टिंग की। उस वक्त उन्होंने खुद की कैमरे का सेट-अप किया। उसने कैमरे को इस तरह रखा जिससे वो सिर्फ खुद को कमर तक ही दिखा सके। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और कैमरे में उनके बिना पैंट वाला शॉट भी आया। विल रीव शुरू में 'गुड मॉर्निंग अमेरिका' पर एक सूट पहने हुए दिखाई दिए, लेकिन दर्शकों ने ध्यान दिया कि उन्होंने सूट जैकेट की नीचे पैंट नहीं पहनी थी। ट्विटर पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद रीव ने सोशल मीडिया पर इस बात को माना है कि वह ऊपर से पूरे तैयार होकर आए थे लेकिन नीचे पैंट नहीं पहनी थी। उन्होंने कहा, वह वर्कआउट करने के बाद लाइव टीवी पर आ गए थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'जब वर्क फ्रॉम होम गलत हो जाए। उम्मीद है कि आपके चेहरों पर मुस्कान आ गी होगी।'
देखें लोगों की प्रतिक्रिया