आधार कार्ड पर बच्चे के नाम की जगह लिखा था ‘मधु का पांचवां बच्चा’, स्कूल वाले नहीं किए एडमिशन; जिलाधिकारी ने बैंक और डाकघर अफसरों को दी सख्त चेतावनी

By आजाद खान | Published: April 4, 2022 04:10 PM2022-04-04T16:10:55+5:302022-04-04T16:20:11+5:30

मामले में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा, "बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।"

Aadhar card name written Madhu ka panchwa bacha school did not admit child dm strict warning bank post officers up badaun | आधार कार्ड पर बच्चे के नाम की जगह लिखा था ‘मधु का पांचवां बच्चा’, स्कूल वाले नहीं किए एडमिशन; जिलाधिकारी ने बैंक और डाकघर अफसरों को दी सख्त चेतावनी

आधार कार्ड पर बच्चे के नाम की जगह लिखा था ‘मधु का पांचवां बच्चा’, स्कूल वाले नहीं किए एडमिशन; जिलाधिकारी ने बैंक और डाकघर अफसरों को दी सख्त चेतावनी

Highlightsबदायूं में अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। एक बच्चे के आधार कार्ड पर गलत नाम छपने की बात सामने आई है। मामले में शिक्षिका ने आधार कार्ड को ठीक करवाने को कहा है।

बदायूं:उत्तर प्रदेश के बदायूं में अधिकारियों की घोर लापरवाही देखने को मिली है। यहां पर आधार कार्ड में नाम गलत होने के कारण एक बच्चे की स्कूल में भर्ती नहीं हुई है। बता दें कि बच्चे के नाम को आधार कार्ड पर गलत लिखने के कारण उस स्कूल ने भर्ती नहीं किया है। यह अधिाकरियों द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही थी कि इस मामले में बदायूं की जिलाधिकारी को भी दखल देना पड़ा था। उन्होंने ऐसी लापरवाही करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए आगे के लिए सतर्क रहने को कहा है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बदायूं के स्कूल ने एक बच्चे को प्रवेश देने से इनकार कर दिया क्योंकि बच्चे के आधार कार्ड में नाम के स्थान पर ‘मधु का पांचवां बच्चा’ लिखा हुआ था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि आधार कार्ड में आधार नंबर की जगह ‘मधु का पांचवां बच्चा’ लिखा हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि मामला तब सामने आया जब बिल्सी तहसील के रायपुर गांव का दिनेश अपनी बच्ची आरती को स्कूल में भर्ती कराने के लिए प्राथमिक विद्यालय पहुंचा तो शिक्षिका ने उसे स्कूल में भर्ती करने से इनकार कर दिया था। घटना के सामने आने के बाद शिक्षिका ने दिनेश को आधार कार्ड ठीक कराने को कहा है। 

जिलाधिकारी ने दी सख्त चेतावनी

मामले में बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा, "आधार कार्ड बैंक और डाक घर में बनाए जा रहे हैं। घोर लापरवाही के चलते यह गलती हुई है। बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।" इस घटना के सामने आने के बाद आधार कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। 
भाषा इन्पुट के साथ 

Web Title: Aadhar card name written Madhu ka panchwa bacha school did not admit child dm strict warning bank post officers up badaun

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे